सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने एसडीएम बीआर खांडे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीबी एसडीएम और उसके अधीन काम करने वाले तीनों कर्मचारियों को आज कोर्ट में पेश करेगी। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम एसडीएम को साथ लेकर उनके गांधी चौक स्थित निवास पहुंची। जहां जांच के दौरान टीम ने दो बंडल दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
जमीन को लेकर एसडीएम कोर्ट में चल रहा है केस
मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम कोर्ट में ग्राम जजगा निवासी कन्हाई राम बंजारा का जमीन विवाद से जुड़ा मामला विचाराधीन है। कन्हाई राम की जजगा स्थित तीन भूमि रकबा क्रमांक 0.251, 0.635 और 0.243 हेक्टेयर भूमि उसके और परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज है। उसके बड़े पिता ने जमीन केवल अपने नाम दर्ज कराने के लिए तहसील में आवेदन दिया था। तत्कालीन तहसीलदार उदयपुर ने केस में कन्हाई राम के बड़े पिता सहित अन्य के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त करने का आदेश 21 सितंबर 2022 को दिया था। इस पर कन्हाई राम के बड़े पिता ने एसडीएम कोर्ट में अपील कर दी। इस मामले में एसडीएम बीआर खांडे ने कन्हाई राम से उसके पक्ष में फैसला सुनाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
चपरासी के जरिये लेता था रिश्वत
जिसके बाद कन्हाई राम ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई और पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को अंबिकापुर एसीबी के DSP प्रमोद कुमार खेस के नेतृत्व में टीम उदयपुर भेजी गई। शाम करीब 6 बजे कन्हाई राम बंजारा केमिकल लगे नोट लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा। आरोप है कि एसडीएम ने रिश्वत की रकम क्लर्क धरमपाल को लेने के लिए कहा। धरमपाल ने रुपए लेकर चपरासी अबीर राम को दे दिए। बाद में एसडीएम के निर्देश पर रकम होम गार्ड कवि नाथ सिंह को दे दी गई। इस दौरान ACB की टीम ने छापा मारा और SDM सहित सभी आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
मुस्कुराते हुए निकला एसडीएम
एसडीएम भागीरथी खांडे ने 50 हजार की रिश्वत लेने के साथ ही कन्हाई और उसके परिजनों की जमीन पर कब्जे की कोशिश भी की। आरोप है कि एसडीएम ने जजगा में 50 डिसमिल जमीन की बिक्री के लिए पावर ऑफ अटर्नी दो परिचित महिलाओं के नाम करा ली थी। जिससे भविष्य में वह जमीन अपने नाम पर करा सके। रिश्वतखोरी करते पकड़े गए एसडीएम खांडे के निवास पर जांच के बाद जब ACB की टीम उन्हें लेकर दफ्तर के लिए रवाना हुई तो एसडीएम मुस्कुराते हुए बाहर निकला। SDM ने अंबिकापुर के साथ लखनपुर और उदयपुर में भी बंगला अलॉट करा रखा है।