बेमेतरा। छत्तीसगढ़ 23 मार्च रविवार को राष्ट्रव्यापी उल्लास साक्षरता महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया गया है। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के ग्राम लावातरा से शामिल होने वाले नवसाक्षरों को पत्र देकर परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित और उल्लास साक्षरता महापरीक्षा अभियान के जिला रिसोर्स पर्सन भुवन लाल साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल लावातरा, ग्राम प्रभारी ओ पी साहू प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला लावातरा और स्वयंसेवी शिक्षिकाएं कु राधिका साहू और कु बीना साहू ने घर-घर जाकर इस महापरीक्षा अभियान के लिए ग्राम लावातरा के चिन्हांकित 21 नवसाक्षरों को आमंत्रण पत्र प्रदान किया।
राष्ट्रव्यापी परीक्षा महाअभियान का आयोजन 23 मार्च को
जिला रिसोर्स पर्सन भुवन लाल साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल लावातरा ने कहा कि, इस परीक्षा के लिए जिले के चिन्हांकित 6567 नवसाक्षरों से शामिल होने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि, 23 मार्च दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक न केवल जिला या राज्य अपितु पूरे देश में एक साथ उल्लास राष्ट्रव्यापी परीक्षा महाअभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें 200 दिन पूरा करने वाले नवसाक्षर शामिल होंगे। जिले के प्रत्येक ग्राम के प्राथमिक शाला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले नवसाक्षरों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।