अलर्ट मोड पर बस्तर पुलिस : गृहमंत्री अमित शाह 13 को आएंगे, पेट्रोलिंग और गस्त बढ़ाई गई

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के बस्तर दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। एसपी ने बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। ;

Update:2024-12-05 13:21 IST
केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर बस्तर पुलिस अलर्टbastar police
  • whatsapp icon

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान शाह बस्तर दौरे पर जाएंगे। जिसे देखते हुए बस्तर पुलिस हाई अलर्ट हो गई है। इसके लिए एसपी ने बैठक लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए पेट्रोलिंग और गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। 

दरअसल, अगामी 13 दिसम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गृहमंत्री शाह बस्तर के दौरे पर भी जाएंगे। जहां पर वे बस्तर ओलंपिक खेल समापन कार्यक्रम में शामिल हो होंगे। वहीं गृहमंत्री के दौरे को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट मोड़ में है। बस्तर एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए है। 

इसे भी पढ़ें....बदमाशों के हौसले बुलंद : दो युवकों पर चाकू से किया हमला

सर्चिंग के दौरान पुलिस जवान

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही 

वहीं बस्तर एसपी ने बताया कि, गृहमंत्री का दौरा बस्तर में हो सकता है फिलहाल अभी उनका प्रोटोकॉल नहीं आया है। लेकिन दौरे को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाई जा रही है। साथ ही पेट्रोलिंग और गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। आगे एसपी ने कहा कि, गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा महकमा को अलर्ट  किया गया है। 

Similar News