अनूठी पहल : समाज सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा है, संदेश के साथ मेले में लोगों को पानी पिला रहा युवक

धमतरी जिले के नगरी में आयोजित मंडई में एक समाज सेवी ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की है। वह मेले में आए लोगों को सेवाभाव से पानी पिला रहा है।;

Update: 2025-02-09 06:44 GMT
Unique initiative, arranged drinking water for devotees, Nagari, Dhamtari news, chhattisgarh news 
मेले में लोगों को पानी पिला रहा समाजसेवी रुपेंद्र साहू
  • whatsapp icon

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में आयोजित मंडई में एक समाज सेवी ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की है। वह मेले में आए लोगों को सेवाभाव से पानी पिला रहा है। नगरी के शीतला माता मंदिर और दंतेश्वरी माता मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। 

मंदिर में क्षेत्र के देवी-देवता शामिल हुए हैं। पहले तो पुजारियों ने विधिवत उनकी पूजा-अर्चना की और उन्हें फूलों की माला पहनाया। श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। दर्शन के बाद वे सभी मेला घूम रहे हैं। मेले में महिलाएं, बच्चे, बड़े- बूढ़े सभी शामिल हैं। ऐसे में घूमते-घूमते उन्हें प्यास लग जाती है। एक समाज सेवी रूपेंद्र साहू ने सभी के लिए पेयजल की व्यवस्था की है और उन्हें पानी पिला रहे हैं। 

दो सालों से कर रहा यह काम 

रुपेंद्र साहू ने कहा कि, समाज सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा है। पिछले दो साल से हम प्रमुख रूप से यह काम कर रहे हैं। हम सर्व हिन्दू समाज संगठन से जुड़े हुए हैं। हमने यहां पर सभी के लिए पेयजल की व्यवस्था की है। ऐसा करके मुझे काफी अच्छा लगता है।

Similar News