बिलासपुर। एसीसीयू टीम व मस्तूरी पुलिस ने पाराघाट टोल प्लाजा में घेराबंदी कर लोहे का पाइप लेकर झारखंड से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक को रोक लिया। जांच करने पर ट्रक के अंदर थैले में 2 किलो अफीम मिला, इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अफीम व लोहे के पाइप सहित ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की रात राज्य विशेष शाखा से एसपी रजनेश सिंह को झारखंड से ट्रक क्रमांक एमएच 19 जेडी, 7613 में भारी मात्रा में अफीम महाराष्ट्र ले जाने की सूचना दी गई।
एसपी श्री सिंह ने एसीसीयू टीम को उक्त ट्रक को पकड़कर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। रात 10 बजे एसीसीयू की टीम व मस्तूरी पुलिस पाराघाट टोल प्लाजा पहुंचकर आसपास में तैनात हो गई। आधे घण्टे बाद रात 10.30 बजे जांजगीर बिलासपुर नेशनल हाइवे में जांजगीर की ओर से उक्त ट्रक आया। चालक ने आराम से टोल प्लाजा में गाड़ी खड़े कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने केबिन में ड्राइवर पंजाब अमृतसर सदर गग्गूबुआ निवासी नवनूर सिंह पिता बाज सिंह 28 साल को गाड़ी से नीचे उतारकर पूछताछ की। ड्राइवर गोलमोल जवाब दे रहा था। पुलिस ट्रक के केबिन में खोजबीन की तो ड्राइवर की सीट के पीछे की सीट में एक थैला रखा था। थैला खोलकर देखे तो एक पन्नी में 2 किलो अफीम मिला। एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार ने बताया, जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए कीमत है। मस्तूरी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अफीम व लोहे के पाइप सहित ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें...RTO का छापा : 349 यात्री बसों की हुई चेकिंग, ज्यादा किराया वसूली और नियमों की अनदेखी पर साढ़े चार लाख रुपए वसूले
पूर्व में भी कई बार लेकर गया है अफीम
कड़ाई से पूछताछ करने पर ड्राइवर ने रांची व भुसावल के अफीम सप्लायरों की जानकारी देते हुए कहा वह ट्रक में सामान के साथ कई बार अफीम की सप्लाई कर चुका है। वह सामान के साथ आसानी से अफीम ले जाकर संबंधित ठिकानों में छोड़ देता था। इसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती थी।
वाहन मालिक ने दिया था अफीम
एएसपी अनुज कुमार ने बताया, आरोपी ड्राइवर 4 नवंबर को गुमला झारखंड से ट्रक में लोहे का पाइप लोड कर सूरज गुजरात जाने के लिए निकला था। रास्ते में रांची गुमला रोड के पास ट्रक मालिक ने उसे अफीम की थैला थमाकर महाराष्ट्र भुसावल में छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ट्रक मालिक सहित रांची व भूसावल के ड्रग हैण्डलर व अन्य लोगों की जानकारी एकत्र कर उनके विरूद्ध एण्ड टू एण्ड कार्रवाई करने में लगी हुई है।