UPSC-2024 में छत्तीसगढ़ से 5 को सफलता : रायपुर की पूर्वा को मिला 65 वां रैंक, अंबिकापुर से दो हुए सफल 

UPSC Civil Services Final Result 2024, Raipur, Poorva Aggarwal 65th Rank
X
रायपुर की पूर्वा अग्रवाल
सिविल सर्विसेस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को घोषित हुआ है। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से पांच परीक्षार्थी सफल रहे।

रायपुर। UPSC ने सिविल सर्विसेज एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट डिक्लेयर हो गया है। छत्तीसगढ़ से फिलहाल पांच लोगों के चयनित होने की सूचना है। रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने UPSC में 65 वीं रैंक हासिल की है। वहीं, जगदलपुर की मानसी जैन को 444 वीं रैंक मिली है। अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496 वीं रैंक मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर की शची जायसवाल को 654वीं रैंक मिली है। इसी तरह मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313 वीं रैंक हासिल की है। इस तरह से प्रदेश के 3 लड़कियों और 2 लड़कों का चयन हुआ है।

सिंगापुर से की इंटर्नशिप
रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही सिंगापुर में इंटर्नशिप की है। इस दौरान उन्होंने वहां बतौर इकोनॉमिक्स एनालिस्ट काम भी किया। इसी के बीच उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी, ताकि लोगों की जिंदगी में कुछ बदलाव ला सकें। अब उन्हें सफलता मिल गई है।

एक बार और सफल हो चुकी है पूर्वा
पूर्वा अग्रवाल UPSC 2023 की परीक्षा में IPS पद के लिए चुनी गई थी। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला था, तब उन्हें 189वीं रैंक मिली थी। इस बार रैंकिंग में सुधार आया है। पूर्वा ने 2023 का रिजल्ट आने पर कहा था कि अपनी बहन और कई सीनियर्स को यूपीएससी की तैयारी करते देख उन्हें यह प्रेरणा मिली। पूर्वा अग्रवाल ने बताया कि स्कूली शिक्षा बिलासपुर से पूरी की। वह मूलत: रायगढ़ के खरसिया की रहने वाली हैं। उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी की। पहले प्रयास में वे मेन्स क्लियर नहीं कर पाई थीं, लेकिन इसके बाद पढ़ाई के लिए उन्होंने स्पेशल प्लानिंग की और टाइम मैनेजमेंट किया। पूर्व ने बताया कि कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। पिता एमएल अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर और उनकी मां इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है।

सही दिशा में प्रयास हमेशा रंग लाता है
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए पूर्वा का कहना है कि अगर मन में कुछ करने की ठान लें और सही दिशा में प्रयास करें, तो शतप्रतिशत सफलता मिलती है। असफलता उन्हें अपनी गलतियों को दूर करने की दृष्टि से फायदेमंद साबित हुई। इस कारण अगले प्रयास में सभी कमियों को दूर किया।

केशव ने हासिल किया 496 वां रैंक
अंबिकापुर के रहने वाले केशव गर्ग ने UPSC में 496 रैंक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है। परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजन भावुक हो उठे। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं। माँ कुसुम गर्ग बोलीं बेटे की मेहनत लाई रंग।
गुरु के आशीर्वाद से बेटे ने हासिल किया 496 रैंक।

सीएम साय ने दी बधाई
UPSC-2024 में छत्तीसगढ़ के सफल अभ्यर्थियों को सीएम साय ने दी बधाई। सीएम साय ने पोस्ट कर कहा- आप सभी चयनित युवाओं ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। मुझे पूर्ण विश्वास है पूरी ईमानदारी से देश-प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story