कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत मतदान जारी है। कलेक्टर दीपक सोनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर मतदान प्रक्रिया पूरी की और ईवीएम के माध्यम से अपना वोट डाला।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, वोट देने का अधिकार एक महत्वपूर्ण अधिकार है। हर नागरिक को इसका उपयोग अवश्य करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव : सीएम साय ने जनता से मतदान करने की अपील की, बोले- विकास के लिए वोट जरूर दें
मतदाताओं ने उत्साह
उन्होंने ने बताया कि, जिले के आठ नगरीय निकायों के 181 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक मतदान की गति धीमी थी, लेकिन बाद में इसमें तेजी आई। शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा, जबकि ग्रामीण इलाकों जैसे नगर पंचायतों में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया जा रहा है। सुबह 11 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 35% तक पहुंच चुका था।