नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने रायपुर के प्रत्याशियों की जारी की सूची, कई सीटिंग पार्षदों की कटी टिकट

Candidate List
X
कांग्रेस ने रायपुर शहर के लिए सूची जारी की
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने रायपुर शहर के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में इस बार नए चेहरों को मौका दिया गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच अब लंबे समय के इन्तजार के बाद कांग्रेस ने रायपुर शहर के लिए सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार इस बार कई सीटिंग पार्षदों की टिकट कटी है तो वहीं नए चेहरों को मौका दिया गया है। एजाज ढेबर को पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से टिकट मिला है।

undefined
कांग्रेस ने जारी की सूची

कांग्रेस की जारी सूची के अनुसार, श्रीकुमार मेनन को रामकृष्ण परमहंस वार्ड में टिकट मिली है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता आधी रात तक टिकट का इन्तजार कर रहे थे। वहीं कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची आने के बाद बवाल मच गया है। कांग्रेस के सक्रीय पार्षद रहे हरदीप सिंह उर्फ़ बंटी होरा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।

undefined

होरा ने कांग्रेस को कहा अलविदा

बंटी होरा शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद रहें हैं। उन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया हैंडल पर नाराजगी जताई है। लिखा - मेरा तेरा पार्टी को मेरा अलविदा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story