नगरीय निकाय चुनाव : एक ईवीएम में सिर्फ महापौर, दूसरी में पार्षद-महापौर दोनों प्रत्याशी के बटन 

Urban body election , mayor candidates, Raipur, Chhattisgarh News in Hindi
X
EVM
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के लिए ईवीएम मशीनों से चुनाव होगा। बैलेट यूनिट में महापौर व अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए सफेद पेपर एवं पार्षद प्रत्याशी के लिए पिंक पेपर होगा।

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के लिए ईवीएम मशीनों से चुनाव होगा। बैलेट यूनिट में महापौर व अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए सफेद पेपर एवं पार्षद प्रत्याशी के लिए पिंक पेपर होगा। नगर निगम रायपुर में महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान के दौरान प्रत्येक वार्ड में दो-दो ईवीएम मशीनें लगेंगी। एक बैलेट यूनिट में 16 बेल बटन होते हैं। इस तरह 16 प्रत्याशियों के नाम एक यूनिट में होते हैं, लेकिन नगर निगम रायपुर में महापौर पद के लिए 16 प्रत्याशी मैदान पर हैं। इसे देखते हुए जिला निर्वाचन आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि दो बैलेट यूनिट में से एक में सिर्फ महापौर के 14 प्रत्याशियों के नाम होंगे।

इस बैलेट यूनिट का पहला और अंतिम बटन को खाली रखा जाएगा। 2 महापौर सहित वार्ड से पार्षद पद के लिए लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम दूसरे बैलेट यूनिट में होंगे। हालांकि दूसरे बैलेट यूनिट में नोटा के भी दो बटन होंगे। ये दोनों बटन महापौर-पार्षद के संयुक्त बैलेट यूनिट में होंगे। इनमें एक बटन महापौर प्रत्याशियों के नाम के बाद और दूसरा पार्षद प्रत्याशियों के नाम के बाद होगा। इस तरह अगर कोई मतदाता महापौर या पार्षद पद में से किसी भी प्रत्याशी को वोट देना नहीं चाहता, तो वह नोटा बटन का इस्तेमाल कर सकता है।

वोट देते समय रखना होगा ध्यान

महापौर और पार्षद दोनों पद के लिए वोट करते समय प्रत्येक मतदाता को दोनों ईवीएम मशीन में वोट करना है। इस दौरान मतदाताओं को कई चीजों का ध्यान रखना होगा। महापौर प्रत्याशियों के लिए एक ईवीएम मशीन है, लेकिन दूसरी मशीन में महापौर और पार्षद दोनों प्रत्याशी के नाम होंगे। ऐसे में मतदाता एक वोट करेगा, तो बीप की छोटी आवाज आएगी और दूसरा वोट करने पर बीप की लंबी आवाज आएगी। इस तरह दोनों वोट देने के बाद ही बीप की लंबी आवाज आएगी।

इसे भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव : कुरूद में अध्यक्ष पद के लिए 4, भखारा में केवल दो ही प्रत्याशी मैदान में

कंट्रोल यूनिट में मेमोरी बैकअप, खराब हुआ तो फिर वोटिंग का डाटा रहेगा सुरक्षित

ईवीएम मशीन में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट होता है। एक कंट्रोल यूनिट में कई बैलेट यूनिट लगाए जा सकते हैं। वोटिंग का सारा डाटा कंट्रोल यूनिट में ही सेव होता है। ऐसे में अगर मतदान के दौरान कोई कंट्रोल यूनिट में खराबी आ जाए तो उसकी जगह दूसरा कंट्रोल यूनिट लगाया जाएगा, वहीं खराब होने बाद भी कंट्रोल यूनिट में वोटिंग का डाटा सुरक्षित रहेगा, क्योंकि कंट्रोल यूनिट में डाटा बैकअप के लिए डीएमएम मेमोरी कार्ड भी लगा हुआ है, जो सीलबंद रहेगा। इस मेमोरी कार्ड को मतगणना के दिन ही खोला जाएगा।

ईवीएम मशीनों की प्रदर्शनी में प्रत्याशी प्रतिनिधियों ने डाले वोट

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास सभागार में नगरीय निकाय एवं त्रि-पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story