नगरीय निकाय चुनाव :  कांग्रेस प्रत्याशियों के आवेदन जिला-ब्लॉक में, वहीं से बनकर आएगा पैनल

Urban body elections Congress candidates
X
नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारी में कांग्रेस
नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारी कांग्रेस संगठन ने तेज कर दी। पार्टी ने यह तय किया है कि पार्षद का चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे।

रायपुर। नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारी कांग्रेस संगठन ने तेज कर दी है। पार्टी ने यह तय किया है कि पार्षद का चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे। वहीं मेयर और नगर पालिका चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आवेदन करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस ने प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर फार्मूला तय कर दिया है। पार्षद चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को अपना नाम देना होगा। वहीं मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष के दोवदारों को जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से नाम देना होगा। जिला और | ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इन नामों को पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी। प्रत्याशियों के चयन को लेकर वार्ड स्तर पर बनी समितियों के माध्यम से सर्वे भी कराया जा रहा है। वार्ड स्तर पर प्रभारी और पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। वे अपनी रिपोर्ट देंगे। सभी को देखने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का नाम तय करेगी।

contenders application Block Congress President

नगर पंचायत चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष के संबंध में पीसीसी फार्मूला तय करेगी। हालांकि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते फिर भी पार्टी समर्थित लोगों को चुनाव लड़ाया जाता है। पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति तैयार करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर पंचायत चुनाव के लिए 144 कांग्रेस नेताओं की पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की है। पर्यवेक्षक जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष के साथ ही जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के संबंध में पीसीसी को जानकारी देगी।

मेयर के लिए जिला अध्यक्ष को आवेदन

नगर निगम रायपुर में मेयर पद के लिए कांग्रेस संगठन के निर्देश जारी होने के बाद दावेदार अर्पणा संचेती ने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे को अपना आवेदन सौंपा। उनके साथ महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी मौजूद थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story