जीत के लिए टोना-टोटका का सहारा : पेंड्रा में प्रत्याशी के घर रख गए पुतले, नीबू, सिंदूर और चावल के दाने

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में येन-केन- प्रकारेण जीत की कोशिश अब शुरू कर दी गई है। इसी सिलसिले में अपने प्रतिद्वंदी या किसी को जीतने हराने के लिए टोटका और तंत्र-मंत्र इत्यादि का सहारा भी शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, चुनावी रण में इस बार जादू टोटके का सहारा लिया जा रहा है। मामला पेंड्रा नगर पालिका परिषद का है, जहां शीतल शुक्ला नामक प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा के उम्मीदवार हैं। जहां प्रत्याशी के घर के बाहर किसी ने टोना- टोटका की सामग्री बिखेर दी। प्रत्याशी शीतल शुक्ला ने बताया कि, सुबह जब वे सोकर उठे तो दे कि, किसी ने घर के अंदर दरवाजे में टोना- टोटका के लिए 2 पुतले, नीबू, सिंदूर, चावल, मखाना आदि रख कर गए थे।
पेंड्रा- नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी या किसी को जीतने हराने के लिए टोटका और तंत्र-मंत्र इत्यादि का सहारा भी शुरू हो गया। @GPM_DIST_CG #ChhattisgarhNews #UrbanBodyElection pic.twitter.com/bdG7u2vTvq
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 30, 2025
मनोबल गिराने का प्रयास : शीतल शुक्ला
वहीं इस प्रकार के कृत्य को प्रत्याशी शीतल शुक्ला ने मानसिक प्रताड़ना और मनोबल गिराने के लिए विरोधियों की चाल बताया है। उन्होंने कहा कि, इस प्रकार टोना-टोटका कर हमें नर्वस नहीं कर सकते। हम पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी रितेश फरमानिया और अपनी जीत के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS