श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बोरसी गांव के लोग पोला त्योहार में मंगलवार को 5 पिकअप और 50 मोटरसायकिलों से राजिम पहुंचकर न केवल तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया, बल्कि राजिम-महासमुंद हाईवे पर चक्काजाम भी किया। कोई एक घंटेभर से ऊपर प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी करते रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक ये घेराव व चक्काजाम शिवलिंग को गायब और अवैध कब्जे को तोड़ने को लेकर था। इस दौरान घेराव करने वालों ने माहौल को गर्म कर दिया। लगातार तहसीलदार, एसडीएम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। एसडीएम के ऊपर आरोप लगाया गया है कि, वे 19 अगस्त को कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि, एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो 2 सितंबर को एसडीएम आफिस का घेराव करेंगे। 2 सितंबर के पहले प्रशासनिक अफसरों ने इस मामले को सुलझाने में असफल रहे, फिर ग्रामीणों का गुस्सा और भी ज्यादा भड़क गया। ग्रामीणों ने सोमवार पोला के दिन राजिम पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम और प्रदर्शन के दौरान बोरसी निवासी फिंगेश्वर के जनपद अध्यक्ष पुष्पा-जगन्नाथ साहू ग्रामीण ठाकुर साहू, महेश निर्मलकर, हरीश साहू, बलराम साहू, दिलीप जांगड़े, जय साहू, जगत साहू, वासुदेव निषाद सहित ढाई-तीन सौ लोग मौजूद थे। 

 
एसडीएम ने दिया तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को पुन: ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की। इस पर एसडीएम महराणा तीन दिवस के भीतर विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद चक्काजाम समाप्त कर ग्रामीण वापस चले गए। बता दें कि, चक्काजाम के दौरान एसडीएम महराणा,तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, राजिम और फिंगेश्वर थानेदार पुलिस जवानों के साथ मौके पर मौजूद थे। एसडीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, तीन दिवस के भीतर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन उन्होंने आंदोलनकारियों को दिया है। 

इसे भी पढ़ें...शिव मंदिर में तोड़फोड़ : खंडित महादेव की प्रतिमा देख हिंदू संगठन में नाराजगी 

जनपद अध्यक्ष ने एसडीएम लगाए गंभीर आरोप

जनपद अध्यक्ष पुष्पा-जगन्नाथ साहू ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए साफ-साफ कहा कि, राजिम एसडीएम गांव में विवाद पैदा कराना चाहते हैं। जिस जमीन को चिन्हांकित कर कार्रवाई करने ग्रामीणों ने आवेदन दिया था उस पर आरआई को फिंगेश्वर भेजा लेकिन आरआई ने एसडीएम का नाम लेकर ग्रामीणों को बताया कि, 835 के अलावा कुछ खसरा और है जिस पर भी कार्रवाई करना है। श्री जगन्नाथ साहू ने कहा कि, इससे साफ जाहिर है कि एसडीएम गांव वालों को आपस में लड़ाना चाहते हैं। जिस तरह से अभी हाल ही में देवरी और भैंसातरा पहुंचकर उन्होने कार्रवाई की, फिर बोरसी के लिए वे पीछे क्यों हट रहे है? घेराव करने के दौरान महिलाओं और युवाओं के हाथो में प्रशासन के खिलाफ तख्ती देखा गया।