नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान में कई गांवों के किसान आवारा मवेशियों के समस्या से परेशान गए है। जिसके कारण ग्रामीण सैकड़ों आवारा मवेशियों को लेकर भैयाथान के तहसील और एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर मवेशियों को खड़ा कर दिया। किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर आवारा मवेशियों के समस्या दूर करके मवेशिओं के मालिकों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
दरअसल भैयाथान क्षेत्र के बड़सरा, कुसमुसी समेत कई गांवों के किसान आवारा मवेशियों से परेशान हो गए है। किसानों का कहना है की आवारा मवेशी आए दिन खेतों में लगे फसलों को बर्बाद करते हैं। जिससे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है और सड़कों में दुर्घटनाएं भी होती हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
आवारा मवेशियों के समस्या को लेकर पहले ज्ञापन भी दिया जा चुका है । लेकीन अब तक समस्या दूर नहीं हो पाई हैं । वहीं एसडीएम सागर सिंह ने किसानों को समस्या दूर करने का आश्वासन दिया और कहा की आवारा मवेशियों की समस्या गंभीर है । फसलों के नुकसान होने के साथ दुर्घटनाओं का भी खतरा बन रहा रहता है। वहीं जनपद सीईओ को निर्देशित कर पंचायतों में बैठक कर आवारा मवेशियो की समस्या जल्द दूर करने की बात करते नजर आए ।