भिलाई। दुर्ग सेंट्रल जेल में एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस कप्तान ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर्स को यहां  वीआईपी की तरह सुविधाएं दी जा रही है। छापेमारी के दौरान जेल के भीतर काजू, किशमिश से लेकर मोबाइल फोन, उस्तरा, ब्लेड और चिलम, बीड़ी सिगरेट जैसे प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए हैं। सेंट्रल जेल की लगातार शिकायत मिलने के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला अपनी टीम को लेकर दबिश देने पहुंचे, इस दौरान 15 टीम बनाई गई। इसमें 96 पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 

जेल में पुलिस टीम की दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर्स को वीआईपी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। इसमें हिस्ट्रीशीटर तपन सरकार, दीपक, मुक्का नेपाली समेत अन्य शामिल हैं। इसका खुलासा जब कलेक्टर और एसपी ने अपनी टीम लेकर जेल में दबिश देने पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई दबिश से जेल में हड़कंप मच गया। जेल के भीतर काजू, किसमिस से लेकर मोबाइल फोन, उस्तरा, ब्लेड और चिलम, बीड़ी, सिगरेट जैसे प्रतिबंधित सामान मिलने से सब चौंक गए। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पूरी टीम के साथ बुधवार की सुबह 5 बजे सेक्टल जेल दर्ता में दबिश देने पहुंत्ते थे।

हिस्ट्रीशीटरों को कई सुविधाएं

जेल में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। सभी चर्चित अपराधियों को नवीन जेल परिसर में रखा गया था। जब दुर्ग एसपी अपनी टीम के साथ पहुंचे तो देखा कि सभी आरोपी मोटे गद्दे पर सोए हुए मिले। गद्दे के नीचे से काजू, बादाम और किशमिश जैसे महंगे ड्राई फ्रूट्स मिले। जब एसपी ने इसे लेकर जेल अधीक्षक से पूछताछ की तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।

कई आपत्तिजनक सामान मिले

एएसपीअभिषेक झा ने बताया कि, जेल में दबिश के दौरान कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर किया गया। जेल की बैरकों को भी चेक किया गया है। चिलम, स्वयं द्वारा बनाए गए हथियार, तंबाकू आदि मिले हैं। पुलिस सुरक्षा के प्रति सजग है।