परिवहन विभाग का एक्शन : सूरजपुर जिले में 9 स्कूल बस जप्त, अवैध संचालन पर रोक

विश्रामपुर में परिवहन विभाग ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 स्कूली वाहनों को जप्त कर लिया। क्षेत्र के कई स्कूल अवैध रूप से बसों का संचालन कर रहे हैं।;

By :  Ck Shukla
Update: 2024-11-13 07:37 GMT
Vishrampur, Transport Department, 9 school buses, seized, illegal operation
जप्त की गई 9 स्कूल बस
  • whatsapp icon

नौशाद अहमद- सूरजपुर।  सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में परिवहन विभाग ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 स्कूली वाहनों को जप्त कर लिया। यह कदम लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद उठाया गया है। क्षेत्र के कई स्कूल अवैध रूप से बसों का संचालन कर रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।

आरटीओ विभाग को लगातार यह सूचना मिल रही थी की बिना उचित लाइसेंस, फिटनेस प्रमाणपत्र और परमिट के स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने आज औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान इन बसों के ड्राइवरों और क्लीनरों की ड्रेस कोड, लाइसेंस और बसों के अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की गई। 

स्कूल बसों की स्थिति चिंताजनक

कई बसों की हालत काफी खराब पाई गई। सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण, इन्हें बच्चों की परिवहन सेवा के लिए अनुपयुक्त पाया गया। बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष निर्देश भी दिए गए। सभी स्कूल संचालकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि केवल फिटनेस प्रमाणपत्र, परमिट और टैक्स अद्यतन वाहन ही स्कूल में संचालित हों।  

इसे भी पढ़ें...एक और रैगिंग : मेडिकल के बाद अब एम्स में सामने आया मामला, कमेटी को सौंपी गई जांच

वाहन थाने में,स्कूली बच्चों को हुई परेशानी

कार्रवाई के कारण कई बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में बच्चे बसों का इंतजार करते रहे, पर सभी जप्त वाहनों को थाने में खड़ा करवा दिया गया है।

Similar News