रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में मनेद्र्गढ़ के भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कांग्रेस जिला प्रवक्ता का नाम मतदाता सूची से हटवाने की शिकायत की थी।  जिसे SDM ने निराधार बताते हुए ख़ारिज कर दिया है। जिसके बाद शिकायत को फर्जी बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने शिकायतकर्ता पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, शिकायतकर्ता अगर मतदाता सूची से मेरा नाम कटवा देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। 

दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची से नाम काटे जाने के लिए भाजपा के बूथ अध्यक्ष रोहित वर्मा ने शिकायत की थी। रोहित वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को शिकायत सौंपा था। शिकायत में उन्होंने बताया कि, सौरव मिश्रा और परिवार मनेंद्रगढ़ में न रहकर खड़गवां में निवास करते है। इनका नाम मनेंद्रगढ़ की मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए। वहीं SDM और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने शिकायत को निराधार बताते हुए शिकायत को खारिज कर दिया है।

भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने की थी शिकायत

इसे भी पढ़ें...बदमाशों के हौसले बुलंद : दो युवकों पर चाकू से किया हमला

कांग्रेस प्रवक्ता ने की क़ानूनी कार्यवाही की मांग 

जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। मिश्रा ने कहा कि, राजनीतिक दुश्मनी के कारण मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस दौरान सौरव प्रवक्ता ने झूठी शिकायत करने वाले रोहित वर्मा पर क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। साथ ही सिटी कोतवाली के प्रभारी को भी कार्यवाही करने के लिए पत्र सौंपा है। 

फर्जी तरीके से जोड़े गए थे मतदाता 

जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि, भाजपा नेताओं ने मनेंद्रगढ़ शहर के वॉर्ड क्रमांक 20 में फर्जी तरीके से जोड़े गए करीब 50 हजार से अधिक बोगस मतदाताओं का नाम मैंने एक वर्षों के अंदर कटवाया है। जिसके कारण भाजपा नेता नाकामी को छुपाने के लिए इस तरीके से फर्जी शिकायत कर रहे हैं। वहीं मिश्रा ने चैलेंज देते हुए कहा कि, वो जन्म से लेकर अब तक एक ही वॉर्ड में रहते है।

नाम कटा तो राजनीति छोड़ दूंगा 

शिकायकर्ता रोहित वर्मा की पार्टी वर्तमान में सत्ता में है। यदि शिकायकर्ता की शिकायत सही है तो उनका नाम मतदाता सूची से कटवा के दिखाए। मिश्रा ने आगे कहा कि, मतदाता सूची से उनका नाम कटवा के दिखाएंगे तो वह राजनीति छोड़ देंगे। यदि नहीं कटवा पाएंगे तो आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पहले से ही कमर कस ले।