बालोद डौंडीलोहारा। बुधवार को बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में मौसम ने करवट बदली और बारिश हुई। इससे एक ओर जहां गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना में एक गाय की भी मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम करीब 5 बजे डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम संजारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम संजारी निवासी रामखिलावन के दोनों बेटे खेमराज 12 वर्ष और योगेश प्रताप 14 वर्ष घर के ठीक सामने खेल रहे थे। इसी दौरान तेज हवाएं चलने लगीं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बीच अचानक दोनों बच्चों के पास ही आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में एक गाय की भी मौत हुई है। संजीवनी 108 एम्बुलेंस की टीम और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही सगे भाइयों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी। गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को दिया जाएगा।
मोबाइल हुआ ब्लास्ट
घटनास्थल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एक कीपैड मोबाइल क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल भी ब्लास्ट हुआ होगा।