मौसम ने फिर बदली करवट : प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

The weather changed
X
मौसम ने बदली करवट
छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। अगले 5 दिनों तक कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। अगले 5 दिनों तक कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं आज 12 जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर, सरगुजा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

वेस्टर्न डिस्टरवेंस के चलते मौसम में हो रहा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरवेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी और बारिश की स्थिति बन रही है। अगले 5 दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी स्थिति रहेगी। आज बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गुरुवार को 42 डिग्री टेंमप्रेचर के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा।

बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। देर शाम तक राजधानी के मौसम में भी परिवर्तन हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story