रायपुर। राजधानी रायपुर में नकली खाद बेचने का भंडाफोड़ हुआ है। यह कारोबार शहर से लगी सेजबहार बस्ती में एक किराए के गोदाम में चल रहा था। कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को इस गोदाम में छापा मारकर यहां से यूरिया, पोटाश एवं ग्रोमोर खाद से भरे 500 से ज्यादा बोरे बरामद किए हैं। इनमें यूरिया मिलावटी पाया गया है, वहीं पोटाश एवं ग्रोमोर के नकली होने की आशंका जताई गई है। प्रारंभिक जांच में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गोदाम में रखे सारे खाद को जब्ती बना लिया गया है। इन सभी खाद का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि ग्राम दतरेंगा में दीक्षा सेल्स एंड मार्केटिंग दुकान का संचालक नकली खाद का कारोबार करता है। यह कारोबार वह सेजबहार स्थित गोदाम से करता है। इस शिकायत के आधार पर कृषि विभाग मंत्रालय में पदस्थ सहायक संचालक सुमीत सोरी के नेतृत्व में जिला कृषि विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में दुकान और गोदाम में छापा मारने पहुंची थी। दुकान उस समय बंद थी। दुकान के संचालक को जब फोन पर संपर्क साधा गया, तो वह कहीं और होने का बहाना बनाते हुए मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद टीम गोदाम पहुंची, वहां भी ताला लगा हुआ था। टीम ने इसके बाद दुकान के मालिक रोहित कुमार बंछोर से मोबाइल पर संपर्क साधा, जिसके बाद उसकी मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़ा गया। दुकान से यूरिया के 187 बोरे, पोटाश के 12, ग्रोमोर खाद के 12 बोरों के साथ 3 सौ से ज्यादा अन्य खाद पावडर भरे मिले हैं।
अमानक खाद बेचने मामले में हो चुका है लाइसेंस निरस्त
जिले में पहले भी अमानक खाद बेचने का प्रकरण सामने आ चुका है। यह प्रकरण नवापारा के ग्राम हसदा में उजागर हुआ था। विभागीय टीम ने यहां संचालित चंद्राकर कृषि केंद्र में छापा मारकर अमानक खाद बरामद की थी। इस प्रकरण में खाद व्यवसायी का लाइसेंस निरस्त किया गया था
3 साल से चला रहा था नकली खाद का कारोबार
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम दतरेंगा निवासी अमित शर्मा ने वर्ष 2021 से दीक्षा सेल्स एंड मार्केटिंग के नाम पर खाद एवं कीटनाशक दवा बेचने का लाइसेंस ले रखा है। यह लाइसेंस उसने ग्राम दतरेंगा में दुकान एवं गोदाम खोलने का लिया था। लाइसेंस नियम के अनुसार उसे दुकान व गोदाम दतरेंगा में ही खोलना था। इस नियम के तहत उसने दुकान तो दतरेंगा में खोली थी, लेकिन गोदाम सेजबहार बस्ती स्थित एक किराए के दुकान को बना रखा था जो नियम विरुद्ध है।
दूसरे राज्यों में भी खपाने की आशंका
विभागीय सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार अमित शर्मा मूलतः ग्वालियर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पिछले कई वर्षों से वह खाद का कारोबार रायपुर में रह कर रहा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि नकली खाद का कारोबार राजधानी रायपुर के साथ अन्य कई जिलों तथा राज्यों में भी फैला हो सकता है।
दुकान दिन में बंद देर रात कभी- कभी खुलती थी
ग्राम दतरेंगा चौक के पास संचालित इस दुकान के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुकान को दिन में खुलते कभी नहीं देखा है, लेकिन रात 11 बजे के बाद कई बार दुकान को खुलते जरूर देखा है। उस दौरान दुकान में बड़ी गाड़ी से बोरी उतारते- चढ़ाते देखा है।
लाइसेंस निरस्त के साथ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान
कृषि विभाग मंत्रालय के सहायक संचालक सुमीत सोरी ने बताया कि, अधिकारियों का कहना है, अमानक खाद बेचने के मामले में लाइसेंस निरस्त से लेकर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। फिलहाल सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।