संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पत्नी की हत्या कर वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा था। घटना के बाद से आरोपी पति फरार चल रहा था। पूरी घटना बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बीरीमकेला की है।
पति ने की पत्नी की पिटाई
वहीं बीते दिनों अंबिकापुर में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की बेदम पिटाई कर दी थी। इस दौरान पति की पिटाई से महिला की संदिग्ध मौत हो गई थी। छठी कार्यक्रम से लौटने के बाद पति ने लाठी डंडे से मारपीट पत्नी से की थी। जिसके बाद पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं महिला के पीठ,पसली,और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए थे। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के सानीबर्रा पण्डो बस्ती का था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।
इसे भी पढ़ें....जशपुर में कड़ाके की ठंड : 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, जनजीवन अस्त व्यस्त
जशपुर में डबल मर्डर
वहीं बीते महीने जशपुर जिले में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और सास की लाठी डंडे से पीट- पीटकर नृसंश हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही वहीं घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार हो गया था। पूरा मामला कोतबा चौकी क्षेत्र के खजरीढाप गांव का था। जहां पर सोमावार की शाम एक शराबी पति की मामूली विवाद के बाद पत्नी से लड़ाई हो गई। जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरु कर दी। इसी बीच दोनों को लड़ता देखकर आरोपी की सास ने बीच बचाव करने करने आई। इस दौरान उसने पत्नी के साथ- साथ अपनी सास को भी पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।