रायपुर के रिहायशी इलाके में दिखा जंगली सियार : दहशत में लोग, देखिए Exclusive video…

Wild jackal, residential area, panic, Raipur, forest department, chhattisgarh news  
X
रहवासी इलाके में दिखा जंगली सियार
रायपुर के निजी कॉलोनी में जंगली जानवर दिखने से लोग दहशत में हैं। देर रात 2-3 बजे सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निजी कॉलोनी में जंगली जानवर दिखने से लोग दहशत में हैं। देर रात 2-3 बजे सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा। सीसीटीवी में तस्वीर कैद हुई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा है। इससे लोग दहशत में है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में सियार घूमते हुए दिखा है। वहीं वन अमला भी अलर्ट मोड पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story