वीर योद्धा: विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, 1971 के भारत-पाक युद्ध में थे शामिल 

जांबाज विंग कमांडर एमबी ओझा (रिटायर्ड) का निधन हो गया। ओझा 1971 में हुए भारत- पाक युद्ध में शामिल थे।;

Update:2024-11-11 10:01 IST
विंग कमांडर ओझा का निधनwing Commander
  • whatsapp icon

रायपुर। विंग कमांडर एमबी ओझा 1971 के वीर सेनानी का रविवार को निधन हो गया। महादेव  शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11.30 बजे किया जाएगा। उनकी अंतिम विदाई के दौरान पूर्व सैनिकों सहित लोगों शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। एमबी ओझा उन्होंने भारत- पाक युद्ध  में सक्रिय रूप से भाग लिया था। वे भारतीय वायु सेना  में सन 1956 में कमीशन हुए थे। 

wing commander mb ojha
विंग कमांडर एमबी ओझा

विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति) 1971 के जबाज सैनिक थे। 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की विजय हुई थी। इसके बाद पाकिस्तानी सेना के 90 हजार सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डालें थे। उस अवसर पर विंग कमांडर एम बी ओझा उस समर्पण के प्रत्यक्ष गवाह थे।  

Similar News