Logo

रुचि वर्मा - रायपुर। उम्र के पांचवें दशक में प्रवेश करते ही लोग जीवन में हताश होने लगते हैं। नई शुरुआत करना उन्हें एक कठिन चुनौती लगता है। रोजमर्रा की तरह जिंदगी को ढोते जाते हैं, विशेषकर महिलाएं। शादी के बाद उनकी जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ जाती हैं। खुद के कॅरियर और शौक के लिए वक्त निकालना उनके लिए जटिल हो जाता है। लेकिन इन सबके बीच ऐसी महिलाएं भी हैं, जो घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यक्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं और इसके साथ ही अपनी फिटनेस व खेल के जरिए लोगों को स्वस्थ शरीर, खुद से प्यार करने और अपने शौक को जिंदा रखने का संदेश दे रहे हैं। महिला दिवस के मौके पर इस बार उन महिलाओं की कहानी जो उम्र का चौथा दशक पार कर पांचवें दशक में कदम रख चुकी हैं। इसके बाद भी घर-परिवार की अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए नौकरी संग खेल और फिटनेस सेक्टर में अपना लोहा मनवा रही हैं। इनमें से कई तो ऐसी हैं, जिन्होंने चौथे पांचवें दशक में ही पहली बार अपने खेल की शुरुआत की।

फिलहाल सिंगल, घर में सिर्फ मां 

बकौल अर्पिता, जब पहली बार वर्कआउट शुरु किया और बॉडी फिट हुई तो खुद में आत्मविश्वास आया। इसके बाद इसमें मजा आने लगा। जब आपकी बॉडी 
फिट रहती है तो आत्मा को एक अलग तरह का सुकून मिलता है। घर में मेरे अलावा सिर्फ मां हैं। मां को नहीं बताती की बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड लेती हूं। मां को इन सब चीजों से डर लगता है, लेकिन जब जीतकर आती हूं तो सबसे ज्यादा खुशी भी उन्हें ही होती है। मैं अभी सिंगल हूं। अधिक से अधिक वक्त बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग और फिटनेस कोचिंग को देना चाहती हूं। कितनी भी विपरित परिस्थितियां रहें मैं रोजाना कम से कम तीन घंटे का समय वेट लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में देती ही हूं।

मिस केरल, मिस बेंगलुरू, मिस कर्नाटक के टाइटल 

40 वर्षीय अर्पिता बेंगलुरू की रहने वाली हैं। उम्र का यह आंकड़ा सुनते ही आपके ख्याल में महिलाओं की जो छवि सामने आएगी, अर्पिता उससे बिल्कुल उलट हैं। इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर और वेट लिफ्टर अर्पिता अपने नाम कई खिताब कर चुकी हैं। फिटनेस ओलंपियाड से लेकर 58 किलोवर्ग में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धाओं में विजेता रही हैं। बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के अंतर्गत होने वाली मिस केरल, मिस बेंगलुरू और मिस कर्नाटक का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं। उनका यह सफर अब भी जारी है। अपनी कहानी साझा करते हुए अर्पिता ने बताया कि उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की है। घर से कोई भी व्यक्ति खेल या फिटनेस सेक्टर में नहीं है। वे घर की पहली स्पोर्ट्सपर्सन हैं।