रायपुर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर ने कैंसर अवेयरनेस बाइक रैली का आयोजन किया है। इस आयोजन में 300 से अधिक राइडर्स ने हिस्सा लिया और अनोखे तरीके से जागरूकता फैलाई। आयोजन 4 फरवरी 2024 की सुबह मरीन ड्राइव मे किया गया, जिसमें ज़ुम्बा का भी आयोजन किया गया था।
कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए बाइक रैली एक महत्वपूर्ण पहल है। इस आयोजन में लोगों को कैंसर के लक्षण, रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित चेकअप के बारे में बताया गया। आयोजन में शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में निःशुल्क कैंसर परामर्श की दी जा रही सुविधा
उल्लेखनीय है कि, एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल सभी के लिए निःशुल्क कैंसर परामर्श की सेवाएं भी दे रहा है। यह सेवा 29 फरवरी तक है। इसका उद्देश्य है कि, लोग सही समय पर चेकअप करवा सकें और कैंसर की पहचान कर इलाज शुरू कर सकें। चिकित्सकों के अनुसार, सही समय पर इलाज शुरू होने से इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के इस आयोजन में इन्होंने दिया योगदान
आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर अवेयरनेस बाइक रैली के आयोजन को सफल बनाने के लिए MMI नारायणा हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर तपानी घोष, डॉ. यशवंत कश्यप (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. भरत भूषण (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. नेहा जायसवाल (गाइनेकोलॉजी ऑन्को सर्जन), डॉ. अशुतोष दास शर्मा (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. राजेंद्र पटेल (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), यश चढ्ढा (हेड एंड नेक ऑन्को सर्जन) डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. किंजल बख्शी (बाल चिकित्सा इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) ने सभी रायपुर निवासियों और रायपुर DSP ललिता मेहर, तरुण तरंकर (36 आर.सी), सिक्स्थ गेयर ग्रुप, ग्रीन आर्मी, जीतो ग्रुप सहीत राइडर्स को इस नेक कार्य में साथ और कैंसर मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाने में साथ देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।