जर्जर सड़क से राहगीर परेशान : गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता, केशकाल घाट की रिपेयरिंग के कारण रोजाना गुजर रहे भारी वाहन

अंगेश हिरवानी नगरी- सिहावा। छत्तीसगढ़ के केशकाल घाटी में सड़क निर्माण के चलते भारी वाहनों के लिए सिहावा- नगरी मार्ग को रूट तय किया गया है। यह रास्ता पहले से ही काफी जर्जर हो गया है। वहीं अब भारी भरकम गाड़ी की आवाजाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। वहीं जर्जर रोड के कारण धुल भी उड़ रही है जो लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
नगरी- सिहावा से होकर अन्य राज्यों में जाने वाला मार्ग जर्जर हो गया है जिसके कारण आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. @DhamtariDist #Chhattisgarh #TruckDriver pic.twitter.com/IJJkayhCqm
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 11, 2024
दरअसल, कई दिनों से केशकाल घाटी में सड़क रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जिसके कारण भारी गाडियां रायपुर से होते हुए ओड़िशा, विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश से धमतरी होते हुए बोराई मार्ग पर चल रही है। वहीं भारी वाहनों के चलने के कारण सड़क और भी जर्जर हो गई है। सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है।
इसे भी पढ़ें....सनातन पर जोगी और जूदेव आमने- सामने : अमित ने कहा- हम घर वापसी की वापसी की भद्दी राजनीति नहीं करते
बड़े- बड़े गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता
नगरी सिहावा मार्ग के सड़क जर्जर होने से धूल के गुबारे उड़ रहा है। जिससे राहगीर परेशान हो गए हैं। ऐसे में धुल उड़ने के कारण स्वास्थ खराब होने की खतरा बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र लोगों ने जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS