दिल्ली में गुरुवार की रात को अलग-अलग इलाकों में तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया गया। कहीं चाकू से वार करके तो कहीं पेचकस से हमला करके विरोधी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाते ही सभी जगह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बहरहाल, शवों का पोस्टमार्टम कराकर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। एक मामले में तो पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की ओर से बताया गया है कि हत्या की पहली वारदात सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके की है, जहां युवक की पेचकस से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। दूसरी घटना आनंद पर्वत की है, जहां कुछ लड़कों ने 24 वर्षीय युवक की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। मृतक का नाम आशीष है। जांच से पता चला है कि वो पंजाबी बस्ती गली नंबर 2 में रात करीब डेढ़ बजे गुजर रहा था, तभी उस पर यह हमला हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सीलमपुर में भी युवक की हत्या
सीलमपुर में भी गुरुवार की रात को 17 वर्षीय कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों की संख्या 4 से 5 के बीच बताई जा रही है। इस वारदात के बाद से इलाके में बवाल की आशंका है। ऐसे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर...