Delhi Road Accident: रविवार को दिल्ली के कौटिल्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 10 महीने की बच्ची की जान चली गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब पालम की ओर से आ रहा एक ऑटो रिक्शा, जिसमें तीन यात्री सवार थे, ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर तेजी से आगे बढ़ा और दूसरी दिशा से आ रही एक मारुति स्विफ्ट टैक्सी से टकरा गया। इस टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा पलट गया और बच्ची अवनी तथा उसकी मां रेनू गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार के सफर का अंत दुखद हादसे में
पीड़ित परिवार आनंद विहार रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। बच्ची के पिता सुनील कुमार (35) ने बताया कि हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि रेनू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
फरार आरोपी की पहचान, पुलिस कर रही खोज
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन टक्कर के दौरान उसकी गाड़ी का नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गया। सुनील कुमार ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की तलाश जारी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बेकाबू हुई DTC बस: पुलिस कांस्टेबल समेत 2 को बीच सड़क रौंदा, दोनों की हो गई मौत