Logo
DU Convocation 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी का 100वां कन्वोकेशन इसी महीने की 24 तारीख को होने वाला है। 100वें कन्वोकेशन में इस बार देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खास मेहमान होंगे।

DU Convocation 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी का 100वां कन्वोकेशन 24 फरवरी को होने वाला है। इसमें देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खास मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी कन्वोकेशन में करीब 1.35 लाख छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इसके साथ ही 159 मेडल और 34 प्राइज से स्टूडेंट्स सम्मानित को सम्मानित किया जाएगा। कन्वोकेशन के दिन छात्रों को डिजीटल डिग्री जारी की जाएगी। हालांकि, दो महीने से पहले ही एग्जामिनेश ब्रांच 2023 के सभी पासआउट स्टूडेंट्स को प्रिंटेड डिग्री दे देगा।

इस बार स्पेशल अंगवस्त्र 

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में इस बार डीयू के कन्वोकेशन में एकेडमिक कॉस्ट्यूम भी अलग अंजाद में देखने को मिलेगा। डिग्री लेने वाले सभी स्टूडेंट्स स्पेशल अंगवस्त्र पहनेंगे। डीयू के ओेएसडी एग्जामिनेशन प्रो. अजय अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 100वें कन्वोकेशन में 1.35 लाख स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। इसमें 80810 डिग्री अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है। इनमें रेगुलर कॉलेज और नॉनकॉलिजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के स्टूडेंट्स शामिल है। इसमें डीयू के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (SOL) के करीब 53 हजार छात्र शामिल हैं। इसके अलावा एसओएल के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स और करीब 550 पीएचडी स्टूडेंट होंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के मल्टिपर्पज हॉल में  होगा।

ये भी पढ़ें:- DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

प्रशासनिक अधिकारी भी पहनेंगे अंगवस्त्र

प्रो. अजय अरोड़ा ने बताया अब अकैडमिक  कॉस्ट्यूम पूरी तरह से भारतीय होगा। स्टूडेंट्स और प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग रंग के अंगवस्त्र पहनेंगे। इसे डीयू के ही टेक्सटाइल स्टडीज के टीचर्स ने डिजाइन किया है। वीसी समेत प्रशासनिक अधिकारी बैंगनी रंग और डीन, प्रिंसिपल्स मैरून रंग का अंगवस्त्र पहनेंगे। यूजी स्टूडेंट्स काले रंग, पीजी स्टूडेंट्स फिरोजी और पीएचडी स्टूडेंट्स लाल रंग का अंगवस्त्र पहनेंगे। अंगवस्त्र के दाहिने तरफ डीयू का लोगो होगा और बाईं तरफ दिल्ली विश्वविद्यालय लिखा होगा, गोल्डन पट्टियां भी होंगी। डिग्री में स्टूडेंट की मां का नाम भी शामिल होगा और स्टूडेंट की कलर फोटो भी। 21 फीचर वाली खास डिग्री वॉटरप्रूफ होगी, जिसकी नकल भी नहीं की जा सकती। इस पर पानी का असर नहीं होगा, 200 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में भी नहीं जलेगी, केमिकल का असर भी नहीं पड़ेगा, इसका फटना भी मुश्किल होगा।

5379487