Delhi Murder Case: सीलमपुर में 17 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या, बवाल की आशंका, भारी सुरक्षा बल तैनात

Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली में 17 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है। इसके अलावा इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।  ;

Update: 2025-04-18 06:15 GMT
Elder Man Body Found in Panipat
प्रतीकात्मक तस्वीर।
  • whatsapp icon

Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली में  बीती देर रात  17 साल के लड़के पर चाकू से हमला कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन- फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है।

वहीं दूसरी तरफ मृतक के गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर लगा दिया है। आक्रोशित लोगों ने घर पलायन के बैनर फहराकर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इलाके में भारी तनाव बना है, जिसके मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं। 

दूध और समोसे लेने गया था कुणाल - मां परवीन

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 17 साल के  कुणाल के तौर पर हुई है। मामले को लेकर मृतक की मां ने बताया कि उना बेटा कुणाल दूध और समोसे लेने के लिए घर से निकला था, कुछ समय बाद उन्हें पता लगा कि उनके बेटे पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने मौके पहुंचकर अपने बेटे को घायल अवस्था में पाया, जिसके बाद अन्य लोगों की मदद से परिजन ने कुणाल को अस्पताल पहुंचाया।लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या को लेकर परिजन की ओर से साहिल और गुसरा नाम के दो लोगों पर आरोप लगाया गया है। इसके अलावा परिजनों ने कहा कि पहले भी आरोपियों को पुलिस ने पैसे लेकर छोड़ दिया था।

पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन- मृतक के परिजन

मृतक की मां परवीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मेरा बेटा किसी से नहीं लड़ता था, उसे घेरकर मारा गया। लड़की भी साथ थी, पहले भी एक लड़की तमंचे के साथ पकड़ी गई थी लेकिन उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले भी इस मामले को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है।

परिजनों का कहना है कि 'अब मौत के बदले मौत चाहिए।' परिवार की सदस्य भगवान देवी का कहना है कि पहले भी उनके परिवार के 7 लोगों के मारा जा चुका है, उनका परिवार हमेशा से आरोपियों के निशाने पर रहा है। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने  सीलमपुर में यूपी मॉडल लागू करने की मांग की है।

सीलमपुर में गुंडों का आतंक बढ़ रहा है- स्थानीय लोग

वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके में चौपाल लगाकर रोष जताया है। लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार अपराधों के कारण पलायन का माहौल बन गया है। अगर यही चलता रहा तो यह इलाका बांग्लादेश, बंगाल या कश्मीर बन जाएगा। यहां सिर्फ 3 ही परिवार बचे हैं., जो गलत लोग हैं, उन पर योगी मॉडल के तहत बुलडोजर चलना चाहिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 'इलाके में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और किरायेदारों में से कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं। हम सनातन धर्म के लोग हैं, हमें टारगेट किया जा रहा है, मकान बिक रहे हैं, लोग पलायन कर रहे हैं, बेटियों को खुलेआम छेड़ा जा रहा है।

Also Read: आठ साल की बच्ची को उतारा था मौत के घाट, हत्यारा सहारनपुर से गिरफ्तार

सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए

सीलमपुर हत्याकांड के मामले में अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं। 

Also Read: दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

Similar News