OYO Hotels in Ghaziabad: नए साल से पहले गाजियाबाद में 192 ओयो होटल और लॉज सील, जानिये वजह

Unregistered OYO Hotels In Ghaziabad: अगर आप नए साल के जश्न के लिए होटल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सतर्क रहें, क्योंकि अवैध रूप से चल रहे होटल आपको धोखा दे सकते हैं। नए साल के जश्न से पहले गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए बिना लाइसेंस के चल रहे 192 ओयो होटल, लॉज और गेस्ट हाउस को सील कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार को पुलिस ने शहर, देहात और हिंडन क्षेत्र में किए गए निरीक्षण के दौरान की है।
क्यों हुई इन होटलों और लॉजों पर कार्रवाई?
पुलिस ने बताया कि इन होटलों और लॉजों का लाइसेंस सराय एक्ट के तहत नहीं था, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इनमें से कुछ होटलों में अनैतिक गतिविधियों की भी सूचना मिली थी, जिनमें से कई तो आवासीय क्षेत्रों में स्थित थे, जहां व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं थी।
अवैध होटलों पर पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र के अनुसार, सोमवार को पुलिस ने 390 होटलों और लॉजों का निरीक्षण किया, जिसमें से 192 होटल बिना लाइसेंस के पाए गए। इन होटलों को सील कर दिया गया। इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र में 122 होटलों की जांच की गई, जिनमें से 56 होटलों को सील किया गया। देहात क्षेत्र में 108 होटलों की जांच के दौरान 54 होटल बिना पंजीकरण के चल रहे थे, जिन्हें सील किया गया। वहीं, ट्रांस हिंडन क्षेत्र में 160 होटलों की चेकिंग में 82 होटल अवैध रूप से संचालित पाए गए, जिन्हें सील किया गया।
ये भी पढ़ें: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा, चप्पे-चप्पे पर होगी दिल्ली पुलिस की निगरानी, पढ़ें एडवाइजरी
इन होटलों में देह-व्यापार के संकेत- पुलिस
पुलिस ने बताया कि इन होटलों में कई खामियां पाई गईं, जैसे रिकॉर्ड न होना, पहचान पत्र न लिए जाने और सीसीटीवी की अनुपस्थिति। इसके साथ ही, कई होटलों में देह-व्यापार और अन्य अवैध गतिविधियों के संकेत भी मिले थे। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य नए साल के मौके पर अवैध गतिविधियों को रोकना और शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करना था। नए साल के मौके पर पुलिस की यह कार्रवाई सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
ये भी पढ़ें: नए साल पर जोश में होश न खोएं दिल्ली-एनसीआर वाले, कड़ी नजर रखेगी पुलिस
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS