Logo
दिल्ली के आया नगर में एक सनसनीखेज घटना में 26 साल के एक कारपेंटर की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है जो बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला था। वह दो महीने पहले ही नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था।

Aya Nagar Delhi crime: राजधानी दिल्ली में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। आया नगर में 26 साल के कारपेंटर की हत्या ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार सुबह 26 वर्षीय एक कारपेंटर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी कृष्णा के रूप में हुई है। हत्या में पास पड़ी ईंट के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।  

हत्या की आशंका, सिर पर गंभीर चोटें

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 9 बजे फतेहपुर बेरी थाने में पीसीआर कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को खाली प्लॉट में कृष्णा का शव मिला। सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे और पास में ही एक खून से सनी ईंट पाई गई, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया माना जा रहा है।  

दो महीने पहले दिल्ली आया था कृष्णा

कृष्णा बिहार के मधुबनी जिले का निवासी था। वह दो महीने पहले अपने गांव के दो साथियों के साथ बढ़ई का काम करने के लिए दिल्ली आया था। वह आया नगर इलाके में अपने तीन दोस्तों के साथ रह रहा था। रविवार शाम वह दोस्तों से यह कहकर निकला कि जल्दी लौटेगा, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर में गैंडे और हिमालयन भालू की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत दुश्मनी या कामकाज से जुड़े विवादों की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से मिली ईंट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फतेहपुर बेरी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हम सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। अपराधी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। कृष्णा के परिवार को इस घटना की सूचना मिलते ही सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद में गांव के लोगों ने उतारा मौत के घाट, वारदात से जुड़ा वीडियो भी आया सामने

5379487