दिल्ली में प्रशासनिक बदलाव: एलजी के आदेश पर 28 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

Delhi Police Transfer: एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में तैनात 28 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है। देखिए पूरी लिस्ट...;

Update:2025-03-25 17:44 IST
एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर 28 आईपीएस अफसरों का तबादला।28 IPS officers transferred on orders of LG VK Saxena
  • whatsapp icon

Delhi IPS Transfer List: दिल्ली बजट खत्म होने के बाद ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर 28 आईपीएस/DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसके लिए सरकार की ओर से पत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार, यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। बता दें कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, वे सभी दिल्ली पुलिस में तैनात थे। इन अधिकारियों में 2001 बैच के आईपीएस बी शंकर जायसवाल, आईपीएस परमादित्य, विक्रमजीत सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, नुपुर प्रसाद शामिल हैं।

इन अधिकारियों को हुआ प्रमोशन

पत्र के मुताबिक, जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें से कुछ लोगों को प्रमोशन भी मिला है। साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी देवतोष कुमार सुरेंद्र सिंह को डीसीपी से प्रमोट करके एडिशनल सीपी बना बनाया गया। वहीं, एसीपी रिद्धिमा सेठ को एडिशनल डीसीपी पद के लिए प्रमोट किया गया है। इसके अलावा एसीपी मनोज कुमार मीना का भी प्रमोशन करके उन्हें एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई।

वहीं, एसीपी पीयूष जैन को एडिशनल डीसीपी वेस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसीपी प्रशांत चौधरी को भी एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। इसके अलावा पटेल नीरव कुमार को एसीपी से एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, नूपुर प्रसाद को प्रमोट करके एडिशनल सीपी से ज्वाइंट सीपी बनाया गया है।

इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

आदेश के मुताबिक, ट्रांसफर किए गए अधिकारी दिल्ली की विभिन्न इकाइयों और जिलों में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इनमें से कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि आईपीएस शंकर जायसवाल को ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज बनाया गया है। जबकि आईपीएस परमादित्य को स्पेशल ब्रांच में ज्वाइंट सीपी बनाया गया है। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह को ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी बनाया गया है। साथ ही शरत कुमार सिन्हा को एडिशनल सीपी सामान्य प्रशासन बनाया गया है। 2014 बैच की आकांक्षा यादव को डीसीपी सिक्योरिटी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Yashwant Verma Controversy:  न्यायिक जिम्मेदारियों से हटाए गए यशवंत वर्मा, महाभियोग का प्रस्ताव लाने की तैयारी

Similar News