Logo
यह वारदात दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित काफिला ढाबे की है। मृतक हरनीत घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दिल्ली में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजौरी गार्डन से सामने आया है। यहां एक ढाबे के मालिकों ने खाना लेने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम हरनीत बताया जा रहा है, जो कि पेशे से पेंटर था। हरनीत की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 वर्षीय हरनीत बुधवार को राजौरी गार्डन के काफिला नाम के ढाबे पर खाना लेने गया था। यहां खाना पैक करने में देरी हुई, जिस पर हरनीत की ढाबा स्टाफ से बहस हो गई। इसके बाद ढाबा स्टाफ ने अपने मालिकों को कॉल करके मौके पर बुला लिया। आरोप है कि मौके पर पहुंचते ही ढाबा मालिकों ने चाकू और सरिये से उस पर हमला कर दिया। बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बुरी तरह से घायल हरनीत को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हरनीत की हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरनीत की मां का कहना है कि हरनीत की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। बुधवार को वो खाना लेने के लिए घर से निकला था। उसने खाना ही तो मांगा होगा, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे को मामूली बात पर जान से मार डाला। उन्होंने कहा कि हमें अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए।

पत्नी भी सदमें में

हरनीत की पत्नी भी सदमे में हैं। अपने पति की हत्या की बात सुनने के बाद से वो होश खो बैठी है। पड़ोसी उसे सांत्वना देते हैं, लेकिन उसकी हालत देखकर अपनी आंखों के आंसू भी नहीं रोक पा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

दिल्ली वेस्ट के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर का कहना है कि यह वारदात बुधवार सुबह की है। जांच में पता चला है कि हरनीत सिंह का खाना पैक करने में देरी हो रही थी। हरनीत ने जब खाना जल्द पैक करने को कहा, तो बहस हो गई। इसके बाद ढाबा मालिकों को बुलाया गया, जिन्होंने हरनीत पर लाठियों और नुकीली चीजों से बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी ढाबा मालिक केतन नरूला और अजय नरूला को अरेस्ट कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

5379487