Logo
दिल्ली के पैसिफिक मॉल में मंगलवार शाम एस्केलेटर की रेलिंग से गिरकर एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।

दिल्ली के तिलक नगर के पैसिफिक मॉल में मंगलवार शाम एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई। खबरों की मानें, तो बच्चा एस्केलेटर से फिसल गया और इससे उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ फिल्म देखने आया था। जब उसके परिजन टिकट खरीदने में बिजी थे तो बच्चा अचानक एस्केलेटर के पास चला गया और हादसे का शिकार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Congress 3rd List: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, ओखला से अरीबा खान को दिया टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बच्चे की मौत मॉल में हुई है और उसकी पहचान विशाल (3) के रूप में की गई। उसकी मां उत्तम नगर से पैसिफिक मॉल में फिल्म देखने आई थी, उसके साथ परिवार की कई अन्य महिलाएं और बच्चे भी थे।

जब शाम को करीब 5 बजकर 45 मिनट पर वो सभी टिकट खरीद रहे थे तो तभी विशाल एस्केलेटर के पास चला गया और उसने रेलिंग के साथ फिसलने की कोशिश की। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसके बाद घायल बच्चे को तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। 2022 में एक चाल साल का बच्चा मॉल की रेलिंग पर झूल रहा था। इस दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था। वहीं साल 2019 में एक पांच साल बच्चा मॉल की बालकनी से गिर गया था। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी। 

5379487