Logo
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में पिछले साल यात्रियों ने 40 लाख से ज्यादा नकद रुपए के साथ कई महंगे सामान छोड़कर चले गए। बाद में मेट्रो कर्मियों ने मालिकों को उनके सामान वापस लौटा दिए।

Delhi Metro News: साल 2024 में दिल्ली मेट्रो में यात्रियों द्वारा छोड़े गए सामानों के आंकड़े सामने आए हैं। पिछले साल लोगों ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान 40 लाख से ज्यादा नकद कैश के अलावा 89 लैपटॉप, 193 मोबाइल और 9 मंगलसूत्र छोड़ गए हैं। ज्यादातर यात्री स्टेशन पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर के पास अपना सामान भूल जाते हैं। इन सामानों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों द्वारा इकट्ठा किया और फिर बाद में उनके सही मालिकों को लौटा दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी में 250 से अधिक स्टेशनों तक फैले 350 किमी से ज्यादा लंबे रेल नेटवर्क की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इसमें पुरुष और महिला को मिलाकर कुल 13000 कर्मियों शामिल हैं।

ये सामान छोड़ गए यात्री

पीटीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 40.74 लाथ नगद कैश, 193 मोबाइल, 89 लैपटॉप के अलावा 40 घड़ियां और 13 जोड़ी पायल भी बरामद किए हैं। साथ ही चांदी के अन्य आभूषणों के साथ कई अंगूठियां और चूड़ियां पाई गईं। पिछले साल 2024 में सीआईएसएफ के कर्मियों ने 24,550 विदेशी मुद्राएं भी बरामद की, जिसमें अमेरिकी डॉलर, सऊदी रियाल और थाई बाट जैसी मुद्राएं शामिल हैं।

सुसाइड के मामले भी हुए दर्ज

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में यात्रा के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने सुसाइड के 59 मामले भी दर्ज किए, जिसमें से 3 को बचा लिया गया। इसमें से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग सुसाइड के प्रयास में घायल हो गए। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच के दौरान खतरनाक विस्फोटक वस्तुएं भी पाई गईं, जिसमें 75 राउंड गोलियां और 7 आग्नेयास्त्र शामिल हैं।

अकेले यात्रा कर रहे बच्चों को घर पहुंचाया

पिछले साल सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो में अकेले यात्रा कर 262 बच्चों को भी खोज निकाला और उन्हें उनके घरवालों या फिर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 671 महिलाओं को भी संकट में पाया गया, जिसको उसी समय सहायता दी गई।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं, जो ज्यादातर दिल्ली के पास के शहरों में आने-जाने के लिए मेट्रो नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें!: दिल्ली मेट्रो के बाहर लग रहीं लंबी कतारें, जानें कब तक रहेगा ऐसा हाल?

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487