Robbery In Delhi: दिल्ली से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। शहर के मशहूर मार्केट चांदनी चौक में एक बदमाश ने व्यापारी से 80 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गया। बता दें कि आरोपी ने सैकड़ों लोगों के सामने मार्केट के बीच में इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही पीड़ित व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है।
फायरिंग कर फरार हुआ बदमाश
दरअसल, यह घटना बीते सोमवार की शाम करीब 6:15 बजे की है। दिल्ली के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में एक व्यापारी से बदमाश उसका कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी के काले रंग के बैग में 80 लाख रुपए थे। इस दौरान आरोपी ने चार राउंड फायरिंग भी की। हालांकि अभी तक बैग में 80 लाख रुपए होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस घटना का 48 सेकंड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। वीडियो में दिखाई देता है कि एक व्यापारी हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में बैग लेकर जा रहा है। मार्केट में आसपास की कुछ दुकानें खुली हुई हैं और वहीं कुछ दुकानें बंद हैं। हालांकि मार्केट में बहुत से लोग भी मौजूद हैं। इस दौरान व्यापारी के पीछे एक बदमाश टोपी पहने हुए और मास्क लगाकर पीछे-पीछे आता है।
बदमाश व्यापारी के पीछे पिस्टल सटा देता है, जिसकी वजह से व्यापारी डर जाता है। इसके बाद बदमाश पिस्टल दिखाकर व्यापारी का कैश से भरा बैग छीन लेता है। इस दौरान व्यापारी हाथ जोड़ते हुए बैग ने लूटने के लिए अनुरोध भी करता है, लेकिन आरोपी उसकी एक भी नहीं सुनता है। वह फायरिंग करते हुए पैसों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो जाता है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करके आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त: 7 लोग गिरफ्तार, नदी के रास्ते भारत में हुए थे दाखिल