Murder In Delhi: दिल्ली के ब्रह्मपुरी में 8वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, स्कूल के ही छात्र पर लगा आरोप

Murder In Delhi
X
ब्रह्मपुरी में आठवीं क्लास के छात्र की हत्या।
Murder In Delhi: पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि करीब 2 बजे के आसपास छात्र घायल अवस्था में ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में पड़ा हुआ था।

Murder In Delhi: पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी में 8वीं क्लास के छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र का शव ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छात्र ने अस्पताल में तोड़ा दम

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे शास्त्री पार्क जग प्रवेश अस्पताल से 14 साल के बच्चे को मृत हालत में लेकर जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आगे उन्होंने बताया कि पूछताछ करने के बाद पता चला है कि छात्र को गंभीर हालत में यहां पर लेकर आया गया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गली में मिला छात्र का शव

करीब 2 बजे के आसपास छात्र घायल अवस्था में ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक छात्र ब्रह्मपुरी की गली नंबर 2 का रहने वाला है। वह इलाके के ही एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से होगी आरोपियों की पहचान

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटनास्थल का क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से जांच कराया गया है। घटनास्थल पर खून के कई निशान मिले हैं। शक है कि स्कूल से छुट्टी के बाद घर पर लौटते समय छात्रों के बीच मारपीट हुई हो। इस मारपीट में आठवीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई। अधिकारी ने आगे कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story