Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली हेलीपैड रोड पर हाईवे बनाने का काम चल रहा है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक ने एक शख्स को कुचल दिया। जिसके बाद ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने की मृतक की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान कर ली गई हैं।उसकी पहचान वेदराम के रूप में हुई, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ शाहबाद डेयरी थाने के हेलीपैड रोड पर हाईवे निर्माण में मजदूर का काम कर रहा था।
पुलिस-आरोपी की तलाश की जा रही
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम आरोपी का तलाश कर रहे हैं। वो ट्रक यहां पर रोजाना चलता है, लेकिन ठेकेदार इस बात को नकार रहे। इससे पहले नेशनल हाईवे-44 पर तीन मजदूर मिट्टी खिसकने की वजह से मलबे में दब गए थे, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया था। मजदूर अपने गांव से दूर दिल्ली में कमाने के लिए आते हैं ताकि उनके परिवार का सही ढंग से पोषण हो सके। लेकिन यहां पर आकर उनकी जान के साथ लापरवाही की जा रही है।