आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर साधा निशाना: कहा- दिल्ली की महिलाओं को खीर नहीं, 2500 रुपए चाहिए

Delhi Ex CM Atishi targeted CM Rekha Gupta
X
आतिशी मार्लेना और सीएम रेखा गुप्ता।
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा में आज यानी सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है। साथ ही उम्मीद जताई है बजट सत्र में भाजपा द्वारा किए गए वादे को पूरा किया जाएगा। 

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा में आज यानी सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खीर तैयार की। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को खीर नहीं बल्कि 2500 रुपए चाहिए। बता दें कि दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था लेकिन उनका ये वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। भाजपा के इस वादा पर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है।

आतिशी ने कहा कि 'दिल्ली की महिलाओं को खीर नहीं चाहिए, उन्हें 2500 रुपए चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन पैसे देना तो दूर, अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। विपक्ष की नेता होने के नाते हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते रहेंगे।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो एक्सटेंशन को मिली मंजूरी, सोनीपत तक जाएगी येलो लाइन

आतिशी ने जताई ये उम्मीद

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र पर आतिशी ने कहा कि 'चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे। हमें उम्मीद है कि इस बजट सत्र में वे वादे पूरे होंगे। पहला और सबसे महत्वपूर्ण वादा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे। आज तक उस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह साफ है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की जनता को धोखा दिया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दिया जाएगा।'

कैग रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है: आतिशी

डीटीसी पर कैग रिपोर्ट पेश किए जाने पर आतिशी ने कहा कि 'वे कोर्ट में मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वे सभी रिपोर्ट क्यों नहीं पेश कर रहे हैं?' साथ ही, उन्होंने सवाल किया है कि 'कैग रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 कैग रिपोर्ट हैं, तो उन्हें सभी रिपोर्ट तुरंत पेश करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: VHP सचिव ने हुमायूं टॉम्ब का किया दौरा: केंद्र सरकार को सौपेंगे रिपोर्ट, जानें क्या है दौरे का उद्देश्य?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story