AAP सांसद संजय सिंह ने रविवार को पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजधानी में उनकी पदयात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें लोगों के ऐसे आशीर्वाद मिल रहें, जो पहले कभी नहीं देखा गया है।

संजय सिंह ने कहा, “जैसा कि हम सभी जानते हैं, AAP के राष्ट्रीय संयोजक कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। पहली बार उन्हें इस तरह का आशीर्वाद मिला है। उनके दौरे में लोगों का प्यार स्पष्ट है। उन्होंने शिक्षा, बिजली, पानी, और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जैसे बेहतरीन कदम उठाए हैं।”

भाजपा करती है केजरीवाल पर हुए हमले का समर्थन

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर रहे हैं। संजय सिंह ने भाजपा पर केजरीवाल पर एक रैली के दौरान हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस हमले को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, “एक अभियान के दौरान, भाजपा समर्थकों ने उन पर हमला किया। यहां तक कि भाजपा के बड़े नेता भी इस हमले का समर्थन कर रहे थे।”

AAP ने पहले आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में एक रैली के दौरान भाजपा के "गुंडों" द्वारा हमला किया गया था। संजय सिंह ने कहा कि पदयात्रा दीवाली के लिए स्थगित कर दी गई थी और यह जल्द ही राजौरी गार्डन से फिर से शुरू होगी। भाजपा पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा, “किसी भी राज्य का नाम बताइए जहां भाजपा '24/7' बिजली, शिक्षा और पानी सेवाएं दे रही है जैसे दिल्ली में जनता को मिलती है।”

संजय सिंह ने DDA पर भी निशाना साधा

संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली के लोगों के लिए कोई पानी बिल देने की जरूरत नहीं है। जैसे ही केजरीवाल फिर से सत्ता में आएंगे, लोग उन बिलों को फाड़ सकते हैं, क्योंकि केजरीवाल सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी खराब बिल के लिए भुगतान न करे।” वहीं, संजय सिंह ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) पर भी निशाना साधा, आरोप लगाते हुए कि उसने छठ पूजा के लिए लोगों को घाटों पर जाने से रोक दिया है।

DDA पूर्वांचलियों को छठ पूजा मनाने में डाल रही बाधा

उन्होंने कहा, “DDA अब कह रहा है कि छठ पूजा के लिए घाट नहीं बनाए जा सकते। भाजपा के दो नारे हैं- हमला और जुमला। जमीन DDA की है। DDA भाजपा का भ्रष्टाचार है। वे गरीबों को लूट रहे हैं।” इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर "सस्ते राजनीति" का आरोप लगाते हुए कहा कि DDA पूर्वांचलियों को छठ पूजा मनाने में बाधा डाल रहा है।

बटोगे तो बर्बाद हो जाओगे: सांसद संजय

संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के नारे "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" का जिक्र करते हुए कहा कि BJP सिर्फ हमले और जुमले की पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर BJP दंगे, फसाद और नफरत ना फैलाए, तो उन्हें खाना हजम नहीं होता। उन्होंने देश के दलित, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को चेताते हुए कहा, "बटोगे तो बर्बाद हो जाओगे। बीजेपी बाबा साहब का आरक्षण खत्म करेगी और संविधान को भी खत्म करने का प्रयास करेगी।"



भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का पलटवार

दूसरी ओर, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को AAP सरकार पर पिछले वर्षों में छठ पूजा के लिए उचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि AAP लोगों के मुद्दों को हल नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है, जब तक AAP सरकार दिल्ली में है, वे लगभग सभी मुद्दों पर लड़ते रहेंगे। AAP ने कभी भी किसी भी विषय पर विवाद नहीं नहीं पैदा किया। वे लोगों के मुद्दों का समाधान नहीं चाहते... छठ पूजा के लिए अनुमति हर साल मिलती है, लेकिन AAP सरकार की जिम्मेदारी थी कि वे उचित व्यवस्था करें, लेकिन वे विफल रहे।”

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने दी जमानत, सांसद ने कहा- कोर्ट के फैसले से सत्य की जीत हुई है