AAP on Rohingya to Union Minister Hardeep Singh Puri: दिल्ली चुनाव 2025 के नजदीक आते ही रोहिंग्या मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि रोहिंग्या को बसाने का काम बीजेपी करती है और इसका आरोप दूसरों पर लगाती है। AAP ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का 17 अगस्त 2022 का ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रोहिंग्या को पुलिस सुरक्षा और EWS फ्लैट में बसाने की बात कही थी।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है AAP, कई मौजूदा विधायकों कटेगा टिकट!

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान

आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी के नेता खुद रोहिंग्या को बसाते हैं और आरोप आप पर लगाते हैं। अगर बीजेपी ने रोहिंग्या को नहीं बसाया, तो उन्हें यह कैसे पता कि वे कहां रह रहे हैं और क्या सुविधाएं दी जा रही हैं? वहीं, बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने का काम किया है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती रही है। AAP ने हरदीप पुरी का ट्वीट शेयर कर बीजेपी पर पलटवार किया और पूछा कि क्या बीजेपी अपने मंत्री के इस बयान को झूठा बताएगी?  

केजरीवाल पर हमलों के बावजूद मजबूत रहेंगे

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, अरविंद केजरीवाल झुकने वाले नहीं हैं। वह दोगुनी ताकत से आगे बढ़ेंगे। इस बयानबाजी से साफ है कि रोहिंग्या का मुद्दा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में सियासी गरमाहट पैदा करेगा। हालांकि, बीजेपी ने इस ताजा आरोप पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज