किसकी होगी शालीमार बाग सीट पर जीत, AAP और BJP लगा चुकी हैं जीत की हैट्रिक, जानिए पिछले चुनाव के आंकड़े

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा का ऐलान होने के बाद ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं। चुनाव के माहौल को देखते दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटें अहम हैं। एक ओर वर्तमान में दिल्ली की सरकार संभाल रही आम आदमी पार्टी अपनी मुफ्त की योजनाओं को लेकर जनता से वोट मांग रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी दिल्ली में यमुना की सफाई, टूटी सड़कें, पानी की आपूर्ति और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल की सरकार को घेर रही है।
इसके अलावा कांग्रेस अपने शासन काल में किए गए कार्यों को लेकर दिल्ली की जनता से समर्थन मांग रही है और दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर आप और बीजेपी पर निशाना साध रही है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से शालीमार विधानसभा एक अहम सीट है, जो कि मुगलकालीन धरोहर से जुड़ी हुई है।
मुगलों से जुड़ा है शालीमार बाग का इतिहास
दिल्ली की शालीमार बाग सीट का इतिहास मुगलों से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इस सीट से कांग्रेस को कभी जीत नहीं मिली है। मुगल सम्राट शाहजहां की पत्नी इज़-उन-निसा ने साल 1653 शालीमार बाग की नींव रखी थी, जबकि उसके पहले लोग इस जगह को ऐजाबाद बाग के नाम से जानते थे। समय बदलने के साथ-साथ यह स्थान काफी वीराना हो गया है, लेकिन अभी भी यहां पर बहुत से सुंदर पार्क और शीश महल जैसे किले मौजूद हैं। जहां एक तरफ केजरीवाल की आप तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी अपने 27 साल के सूखे को खत्म करके फिर से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।
दो पार्टियों ने लगाई है जीत की हैट्रिक
दिल्ली की शालीमार बाग सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली के अंतर्गत आती है। यह सीट दिल्ली के हाई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की इस सीट पर लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, बीजेपी ने इससे पहले ही यहां की सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में आप की बंदना कुमारी ने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराकर जीत दर्ज की थी। बंदना कुमारी को इस चुनाव में 57,707 वोट मिले थे, जबकि रेखा गुप्ता ने 54,267 वोट हासिल किए थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार जेएस नायोल को महज 2,491 वोट ही मिल पाए थे।
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी आप की बंदना कुमारी ने इस सीट से 62,656 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2013 के विधानसभा चुनाव में भी आप की बंदना कुमारी ने बीजेपी के राजेंद्र नाथ बंसल को हराकर जीत दर्ज की थी। बता दें कि इस बार दिल्ली की शालीमार सीट से आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आप ने इस बार भी अपनी विधायक बंदना कुमारी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता और कांग्रेस ने प्रवीन जैन को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने करीब 3000 वोट से ही बीजेपी को हराया था। ऐसे में इस बार यह आंकड़े बीजेपी के पक्ष में जा सकते हैं, क्योंकि बीजेपी इस बार अपना पूरा जोर लगाकर चुनाव लड़ रही है।
5 फरवरी को मतदान
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे और फिर 8 फरवरी को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि 2025 के चुनाव में दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जो दिल्ली की सत्ता संभालने के लिए पार्टी का चुनाव करेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS