Logo
बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उनकी घोषणाओं से यह साफ है कि वो दिल्ली में हार मान चुके हैं। 2.5 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में सिर्फ 50,000 नौकरियों का वादा करना एक मजाक है।

Manish Sisodia on BJP's Election Plan: दिल्ली विधानसभा चुनाव में गरमा-गर्मी तेज हो चुकी है, जिसमें संकल्प पत्र पर सियासी बयानबाजी भी लगातार जारी है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार, 25 जनवरी को अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया। इस संकल्प पत्र में रोजगार, व्यापार, और अन्य वादों को प्रमुखता से रखा गया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के संकल्प पत्र और उसके वादों पर सवाल खड़े किए हैं।  

सिसोदिया का निशाना: 'बीजेपी के पास विजन की कमी'

बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उनकी घोषणाओं से यह साफ है कि वो दिल्ली में हार मान चुके हैं। 2.5 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में सिर्फ 50,000 नौकरियों का वादा करना एक मजाक है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कोविड के दौरान और उसके बाद 12 लाख नौकरियां दी गईं, जबकि बीजेपी का यह वादा धरातल पर कमजोर दिखाई देता है।  

व्यापारियों की सुरक्षा और सीलिंग का मुद्दा

दिल्ली में व्यापारियों को लेकर बीजेपी के वादों पर सवाल खड़े करते हुए सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अब व्यापारियों की दुकानों की सीलिंग हटवाने की बात कर रही है। लेकिन जो सीलिंग के कारण दुकानें बंद हुईं, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जब आप ने इसका विरोध किया था, तब बीजेपी ने हमारा विरोध किया। सिसोदिया ने व्यापारियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी व्यापारियों को सिर्फ 'जुमले' दे रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का व्यापारी गैंगस्टर की धमकियों और गोलियों की आवाज में जीने को मजबूर है। उन्हें सुरक्षा चाहिए, खोखले वादे नहीं। 

वकीलों और ई-बसों पर भी बीजेपी को घेरा

बीजेपी द्वारा वकीलों को बीमा देने के वादे पर सिसोदिया ने कहा कि यह योजना पहले से ही केजरीवाल सरकार के तहत लागू है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए कि वकीलों के लिए बीमा योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है। नई योजना की घोषणा करने से पहले उन्हें इसकी जानकारी लेनी चाहिए थी। दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पहले ही सबसे ज्यादा ई-बसें शुरू की हैं। बीजेपी के इन वादों से साफ है कि उनके पास कोई नई योजना नहीं है।

सीएम चेहरा बताएं बीजेपी

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को सबसे पहले यह बताना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है। उनकी बारात में दूल्हा कौन है? दिल्ली की जनता को जानने का हक है कि कौन उनकी ओर से नेतृत्व करेगा।  

ये भी पढ़ें: Womens in Delhi Elections : AAP की 8 महिला उम्मीदवारों ने 2020 में गाड़े थे जीत के झंडे, जानें क्या है इनके नाम

बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 50,000 नौकरियां देने, वकीलों को बीमा, व्यापारियों की सुरक्षा और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन जैसे वादे किए हैं। हालांकि, इन वादों को लेकर AAP ने इसे खोखला और दिशाहीन करार दिया है। इसे लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी गर्मी तेज हो चुकी है। जहां AAP की केजरीवाल सरकार के 10 साल के कामकाज को अपनी ताकत बना रही है, वहीं बीजेपी अपने घोषणाओं और नए वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। क्या दिल्ली की जनता AAP को तीसरी बार मौका देगी, या बीजेपी की नई रणनीति काम करेगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा, कहा- सत्ता में आते ही सीवर लाइन को बदलेंगे

5379487