Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में केजरीवाल की राह पर कांग्रेस और बीजेपी, जानें अब तक कौन-कौन से किए वादे

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी न किया हो। लेकिन, सभी राजनीतिक दल बड़े-बड़े चुनावी वादे करने में लगे हुए है।;

Update:2025-01-12 18:23 IST
अरविंद केजरीवाल।Arvind Kejriwal big claim said AAP will win more than 55 seats in Delhi
  • whatsapp icon

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। तीनों ही पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और जनता को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही है। जहां आप पहले से ही फ्री की रेवड़ियां दे रही है। वहां कांग्रेस ने भी तीन गारंटी लॉन्च कर दी है। इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता ये स्पष्ट कर चुके हैं कि दिल्ली की मौजूदा सरकार जो सुविधाएं लोगों को दे रही है, भाजपा के सत्ता में आने पर उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा ने झुग्गी वालों को पक्के घर देने का वादा किया है। हालांकि, अभी तीनों पार्टियों का चुनावी घोषणा पत्र आना बाकी है। 

ये भी पढ़ें- सचदेवा ने केजरीवाल पर लगाया आरोप: धार्मिक उन्माद बढ़ाना चाहते हैं आप नेता, वाल्मीकि मंदिर के वोट कटवाने का दिया आवेदन

आम आदमी पार्टी ने अब तक कौन-कौन से किए वादे 

दरअसल, आम आदमी पार्टी 2015 से दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली, 20 हजार लीटर तक फ्री पानी, महिलाओं को बसों में फ्री सफर, अस्पतालों में फ्री इलाज और बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करा रही है। इसका फायदा दिल्ली के लाखों परिवारों को मिल रहा है। वहीं आगामी चुनाव के लिए पार्टी ने घोषणा की है कि AAP के फिर से सत्ता में आने पर महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये, संजीवनी योजना के तरह 60 साल से ऊपर सभी बुजुर्गों का इलाज फ्री में होगा। इसके अलावा पुजारी-ग्रंथियों के लिए 1,8000 रुपये प्रति महीना, दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये तक का बीमा और दिल्ली वालों को 24 घंटे साफ पानी देने का ऐलान किया है।

कांग्रेस ने अब तक कौन-कौन से वादे किए 

वहीं कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर 'प्यारी दीदी' योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2,500 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस कनार्टक में महिलाओं को यह लाभ दे रही है। कांग्रेस ने दिल्ली में जीवन रक्षा योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत लोग 25 लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने 'युवा उड़ान योजना' के तहत दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 8,500 हजार एक साल तक हर महीने देने का ऐलान किया है। अभी कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर पांच ग्रारंटियों का ऐलान करेगी। जिनमें से तीन का ऐलान हो चुका है, दो गारंटी का ऐलान होना बाकी है। 

बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से क्या किए वादे 

 बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली में मौजूदा योजनाएं जारी रहेंगी और बीजेपी के सत्ता में आने पर उन्हें बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को फ्लैट की चाबियां दी थी। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी ऐलान किया है कि दिल्ली की सत्ता में आने पर सभी झुग्गी वालों को पक्के मकान दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-Delhi Election 2025: इंडिया गबंधन में दरार से घबराई कांग्रेस! नेताओं से कहा- केजरीवाल की रणनीति पर सवाल उठाएं, निजी हमलों से बचें

Similar News