AAP Change X Handle Banner: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की हार के बाद काफी कुछ बदल गया है और काफी कुछ बदलने की कगार पर है। अरविंद केजरीवाल के तेवर से लेकर दिल्ली में सत्ता तक सब कुछ बदल गया है। इसके अलावा भी कुछ बदला है, जिसके बारे में आपको बताना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल का बैनर भी बदल दिया है। आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल के बैनर में पहले 2,100 रुपये लेते महिलाओं की तस्वीर लगी थी, लेकिन अब पार्टी ने उस तस्वीर को हटा दिया है।
2100 रुपये लेती महिलाओं का लगा था बैनर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर आप की सरकार आती है, तो महिलाओं को 2,100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इसी को लेकर आप के एक्स हैंडल के बैनर में फोटो भी लगी थी, लेकिन आप ने उस तस्वीर को हटा दिया है और अब उसकी जगह कोई फोटो नहीं है। आप के नए बैनर में लिखा है देशभक्ति, ईमानदारी और इंसानियत। हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स आप के मजे भी ले रहे हैं। आप के तमाम बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और पार्टी ईमानदारी, देशभक्ति और इंसानियत की बात कर रही है।

शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल को न्योता
दिल्ली में 20 फरवरी को नई सरकार का गठन होने वाला है। इसको लेकर खबर आ रही है कि बीजेपी ना सिर्फ आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को न्योता भेजने वाली है, बल्कि दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को भी बुलाने वाली है। यह केजरीवाल के जले पर नमक छिड़कने जैसा होने वाला है। जिस रामलीला मैदान से केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को जन्म दिया था, अब उसी रामलीला मैदान पर दिल्ली से आप का अंत होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Oath Ceremony: क्या केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिलेगा निमंत्रण? सामने आया बड़ा अपडेट