दिल्ली में हार से डर गई आप!: MCD मेयर चुनाव लड़ने से इनकार, आतिशी बोलीं- 'चलाएं ट्रिपल इंजन सरकार'

Delhi MCD Election: आम आदमी पार्टी ने एमसीडी मेयर के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पार्टी की विपक्षी नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ऐलान किया है कि इस बार आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी। आतिशी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जहां-जहां भी चुनाव हारती है, वहां पर साम दाम दण्ड भेद अपनाकर और दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बना लेती है।
पार्टी ने मेयर चुनाव न लड़ने का किया फैसला
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में हार को भांपते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'आम आदमी पार्टी इस बार एमसीडी मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। बीजेपी ने पहले भी एमसीडी का चुनाव रुकवा दिया था। परिसीमन के दौरान वार्डों को इधर-उधर कर दिया था।
परिसीमन के दौरान ही जबरदस्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी मेयर चुनाव हार गई और आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। इसके बाद भी MCD बैठकों में बीजेपी पार्षदों ने काफी तमाशा किया। इसके कारण पार्टी ने फैसला लिया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस बार कोई भी उम्मीदवार मेयर चुनाव नहीं लड़ेगा।'
'दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए बीजेपी'- आतिशी
नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है। इसी तरह से MCD में भी आप मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। पिछली बार एमसीडी चुनाव के दौरान बीजेपी ने काफी गड़बड़ी की, लेकिन फिर भी वे बुरी तरह से हार गए थे। इसके बाद भी बीजेपी वाले नहीं रुके और उन्होंने तमाम पार्षदों को तोड़ लिया।
हालांकि आम आदमी पार्टी तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं करती। इसके कारण आम आदमी पार्टी MCD मेयर के पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी। अब बीजेपी दिल्ली में अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए और बिना किसी बहाने के दिल्ली वालों से किए गए अपने वादों को पूरा करे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS