Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा के बीच एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए दो पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप के पार्षद रविंद्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली है। बता दें कि रविंद्र सोलंकी बपरोला वार्ड से पार्षद हैं और नरेंद्र गिरसा झाड़ू के निशान पर चुनाव जीतकर मंगलापुरी वार्ड में निगम पार्षद बने। दोनों ही वार्ड कमलजीत सहरावत के लोकसभा क्षेत्र में आते हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, ये रही पूरी लिस्ट
वीरेंद्र सचदेवा ने किया स्वागत
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविंद्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा का पार्टी में स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे जो लोग दिल्ली के लिए बेहतर काम करना चाहते हैं, वे लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ये दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
Prominent Personalities are joining BJP. @Virend_Sachdeva @hdmalhotra @yogenderchando1 @kjsehrawat https://t.co/K1uyXFQkgZ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 17, 2025
आप देख सकते हैं कि जो लोग दिल्ली के लिए काम करना चाहते हैं, वे दिल्ली की सेवा करने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। नरेंद्र और रविंद्र ने अपने-अपने क्षेत्रों में काम से नाम कमाया है। दोनों पार्षद ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए हैं, जब मतदान की तारीख नजदीक हैं। हमारा विजन है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान में आप का सफाया होगा और दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। इसके बाद दिल्ली को कैसे विकसित दिल्ली बनाना है। दिल्ली को कैसे प्रदूषण मुक्त करना है और दिल्ली का विकास करना है।
सांसद कमलजीत सहरावत ने दी बधाई
इस दौरान सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि सोलंकी और गिरसा दोनों ही पार्षद आप के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। इन लोगों का अरविंद केजरीवाल की राजनीति से मोहभंग हो चुका है। इन्होंने पाला नहीं बदला, जिसके कारण इन्हें पार्टी बदलनी पड़ी। साथ ही उन्होंने नेताओं को आप में शामिल होने पर बधाई दी और उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा आज जारी करेंगे संकल्प पत्र, 70 में से 68 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार