Logo
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आगामी चुनाव के लिए लोगों से चंदा देने की अपील की है। ताकि, वह जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ पाएं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं इलेक्शन कमीशन किसी भी समय आगामी चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जंगपुरा विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से वित्तीय सहायता की अपील की है।

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैंने 'To Support and Fund Manish Sisodia' की शुरुआत की है। हर बार आपके आर्थिक सहयोग से ही मैंने चुनाव लड़ा और सफलता प्राप्त की है। इस बार भी मैं अपने चुनाव के लिए आपसे आपका आर्थिक सहयोग चाहता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपना सहयोग अवश्य दें।इससे पहले सोमवार को मनीष सिसोदिया ने अपने चुनावी अभियान के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था और लोगों से वित्तीय सहायता करने की अपील की थी। इस दौरान सिसोदिया ने कहा था कि उन्होंने पिछले 10 सालों में केवल ईमानदारी और मेहनत से काम किया। कोई पैसा नहीं कमाया है। 

ये भी पढें- पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर पोस्टर वॉर: बीजेपी ने केजरीवाल को बताया चुनावी हिंदू तो AAP ने भी दे दिया ओपन चैलेंज

क्या AAP का सीट बदलने वाला दांव काम करेगा

बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट को बदल दिया है। उन्हें पटपड़गंज सीट से टिकट न देकर जंगपुरा विधानसभा सीट से उतारा गया है। जबकि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र को सिसोदिया का गढ़ माना जाता था। हालांकि, इस बार समीकरण बदल सकते थे। जिसके चलते आप ने पटपड़गंज से शिक्षक अवध औझा को मौका दिया है। अब ये तो विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि AAP का सीट बदलने का दांव कितना काम करेगा। 

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: CM आतिशी ने LG सक्सेना को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में न तोड़ा जाए कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल, जानें उपराज्यपाल ने क्या कहा?

5379487