Logo
Saurabh Bhardwaj: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर कई आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा की सालाना इनकम इतनी कैसे बढ़ी, इसके बारे में जनता को बताएं।

Saurabh Bhardwaj: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी दंगल देखने को मिल रहा है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर सवाल उठाया। साथ ही वे चुनाव अधिकारियों और पुलिस प्रशासन पर भी हमलावर रहे। 

पांच सालों में कैसे बढ़ी 2915 फीसदी संपत्ति

सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा के पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा की संपत्ति पांच साल पहले 3 करोड़ 20 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 96 करोड़ 50 लाख हो गई है। अगर इसका प्रतिशत देखा जाए, तो उनकी संपत्ति में 2915 फीसदी की बढ़त हुई है।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में महिला वोटर्स पर खास नजर, जानिए किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट?

आम जनता को बताएं ग्रोथ का तरीका

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने साल 2019 में अपनी सालाना आय 17 लाख रुपए बताई। इस साल उन्होंने अपनी सालाना आय 19 करोड़ 17 लाख बताई। इस तरह 5 साल में पोस्टर बॉय की सालाना आय 11,488 फीसदी बढ़ गई। अब वे अपनी ग्रोथ का तरीका आम जनता को बताएं। 

चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन पर उठाया सवाल

वहीं उन्होंने चुनाव आयोग और पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'जिस तरह भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर पूरा चुनाव आयोग, चुनाव अधिकारी और पुलिस प्रशासन मेहरबान है, उससे ऐसा लगता है कि प्रवेश वर्मा भाजपा के पोस्टर बॉय हैं।'

योगी आदित्यनाथ से भी पूछा सवाल

सौरभ भारद्वाज ने योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ अपनी जनसभाओं में बताएं कि प्रवेश वर्मा जैसे नेता कम समय में इतनी आय कैसे बढ़ा सकते हैं। गरीबों के बच्चों को वो कहते हैं कि बंटोगे, तो कटोगे लेकिन अपने नेताओं को संपत्ति बढ़ाने का फॉर्मूला बताते हैं। 

इससे पहले प्रवेश वर्मा पर लगे ये आरोप

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर कई बडे़ आरोप लगा चुके हैं। इनमें नोट के बदले वोट, आचार संहिता के दौरान साड़ी बांटना, जूते बांटना, कंबल और चादर बांटने के साथ ही अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमले का भी आरोप शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में फर्जी वोट विवाद: भाजपा ने AAP पर साधा निशाना, MP रेखा शर्मा बोली- फर्जी वोट बनवा रही आप

jindal steel jindal logo
5379487