Delhi Mayor Letter To Amit Shah: दिल्ली नगर निगम के मेयर महेश कुमार खिची ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर एमसीडी के कमिश्नर अश्विनी कुमार को हटाने की मांग की है। मेयर ने कमिश्नर के ऊपर आरोप लगाए हैं कि वह अपनी मनमानी से काम कर रहे हैं। मेयर का कहना है कि कमिश्नर सदन के फैसले को लागू होने से रोकते हैं। एमसीडी कमिश्नर ने बिना सदन से सलाह लिए भी बिना ही प्रॉपर्टी टैक्स देने वालों पर एक्स्ट्रा यूजर्स चार्ज लगा दिए। उन्हें तुरंत इस पद से हटाया जाना चाहिए।
एमसीडी कमिश्नर पर 'आप' ने लगाए गंभीर आरोप
शुक्रवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली एमसीडी के मेयर महेश कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी कमिश्नर बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं। उन्होंने कहा इस साल एमसीडी के बजट में जनता को काफी राहत दी गई थी। इसमें कहा गया था कि 100 गज की प्रॉपर्टी पर टैक्स माफ कर दिया जाएगा।
साथ ही, निगम के हजारों कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जाएगी। लेकिन इन दोनों फैसलों पर एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार कुंडली मारकर बैठे हैं, जो बीजेपी के कहने पर काम करते हैं। दिल्ली की जनता को राहत देने की बजाय उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स पर यूजर चार्ज लगा दिया। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मेयर ने पत्र में आगे क्या लिखा?
दिल्ली मेयर ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से कार्यपालक अधिकारी, कमिश्नर का रवैया उदासीन रहा है। उन्होंने लिखा कि पिछले दिनों हुई सदन की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, उन्हें लागू नहीं होने दिया जा रहा है। इसमें पहला फैसला था कि दिल्ली की जनता को महंगाई और टैक्स से राहत देने के लिए 'आम माफी योजना' का प्रस्ताव किया गया था।
इसके अलावा निगम के 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का भी फैसला लिया गया था। लेकिन इन योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जा रहा है। महेश कुमार ने लिखा कि निगम का मेयर होने के चलते उन्होंने दिल्ली की सीएम और आयुक्त को पत्र लिखकर कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है। आखिर में उन्होंने लिखा कि किसी सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति को कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया जाए।
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर किया तीखा प्रहार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार को पता हीं चल पा रहा है कि दिल्ली में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाई गई है, जिसके चलते बच्चों के अभिभावक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के मंत्री सरकारी स्कूलों में जाकर जांच कर रहे हैं। बता दें कि बीजेपी के मंत्री प्रवेश वर्मा आज पालम विधानसभा में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों की विजिलेंस जांच करने का आदेश दिया।
इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन जगहों पर दिक्कत है, वहां पर बीजेपी के नेता नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों को इन बड़े-बड़े स्कूलों के मालिकों और करोड़पतियों से डर लग रहा है तभी यह ड्रामा कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि यह योजना एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बीमा कंपनियां योजना के नाम पर सरकार से पैसा लेने के बावजूद लोगों का इलाज नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शराब घोटाले की जांच तेज: निगरानी के लिए अपनाया गया ये सिस्टम, ये कमेटियां करेंगी जांच